बेटे के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन

चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन और रक्तपूरक चेरिटेबल फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर में 25 लोगों ने किया रक्तदान

क्राइम रिव्यू
लखनऊ। चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन और रक्तपूरक चेरिटेबल फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में सिविल डिफेंस, महानगर के सहयोग से महानगर क्षेत्र में स्थित भाउराव देवरस सिविल अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन की संस्थापक ओम सिंह ने अपने पुत्र के जन्मदिन के उपलक्ष्य में इस कैंप का आयोजन किया। इस मौके पर किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की ब्लड बैंक की टीम मौजूद रही।
भाउराव देवरस सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ आर सी सिंह तथा सिविल डिफेंस के डिविजनल वार्डन विजय कुमार भल्ला ने शिविर का शुभारंभ किया। चैतन्य वेलफेयर के डायरेक्टर रामेंद्र कुमार सिंह तथा मुकेश सिंह  ने सर्वप्रथम रक्तदान किया।
इसके अलावा सिविल डिफेंस के पोस्ट वार्डन प्रदीप कुमार शर्मा, ओम सिंह, नितिन बंसल, मानव सिंह बिसेन, मनीष सिंह रावत, कमल किशोर पाल, अंकिता श्रीवास्तव, संजय अग्रवाल, चांद खान, सोनल अग्रवाल, पूनम तिवारी, सिद्धार्थ, शिवांश शर्मा, सौरभ तिवारी, प्रमोद यादव, उमेश गर्ग, प्रदीप पत्रा, रंजित कुमार चौधरी, हर्ष चौधरी, रामेंद्र सिंह, साक्षी रस्तोगी, शरद मेहरोत्रा, भावना रॉय आदि ने रक्तदान किया।

रक्त पूरक चैरिटेबल फाउंडेशन के अध्यक्ष बलराज ढिल्लों ने कार्यक्रम का संयोजन किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!