भजन-कीर्तन कर मनाया श्रीकृष्ण छठी का महोत्सव
![](https://www.crimereview.co.in/wp-content/uploads/2021/09/IMG-20210904-WA0199.jpg)
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। रैंबोसिटी कॉलोनी शिवशक्ति मंदिर में शनिवार को भगवान श्रीकृष्ण की छठी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। महिलाओं ने भजन, कीर्तन, बधाई और सोहर गाकर माहौल का भक्तिमय बना दिया। बच्चों ने भी कान्हा और राधा का रूप धारण करके लोगों का मन मोहा। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष नीलम श्रीवास्तव, लवली सिंह, कीर्ति, सोनिया, तारा रैतानी, दीपिका, ज्योति, अर्चना व अन्य लोग सम्मिलित हुए।
![](https://crimereview.co.in/wp-content/uploads/2021/09/IMG-20210904-WA0200.jpg)