भाजपा विधायक डॉ. नीरज बोरा हुए कोरोना पॉजिटिव
लखनऊ। उत्तर क्षेत्र से भाजपा विधायक डॉ. नीरज बोरा कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं, उन्होंने इस बात की सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान नीरज बोरा पहले ऐसे वीआईपी हैं जिनको कोरोना संक्रमण हुआ है। नीरज बोरा खुद भी डॉक्टर हैं। उनका सीतापुर रोड पर सेवा अस्पताल नाम से बड़ा चिकित्सा केन्द्र है।आपको बता दें कि यूपी में भी कोरोना बढ़ रहा है। सोमवार को एक दिन में कुल एक लाख 35 हजार 257 सैम्पल की जांच की गई जिसमें 50 प्रतिशत से अधिक जांचे आरटीपीसीआर के माध्यम से की गई हैं। प्रदेश में अब तक कुल तीन करोड़ 37 लाख 15 हजार 631 सैम्पल की जांच की गयी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 542 नये मामले आए हैं।