मधु भार्गव इनरव्हील क्लब ऑफ लखनऊ की अध्यक्षा व स्मृता अग्रवाल सचिव बनी

इनरव्हील क्लब ऑफ लखनऊ की गोल्डन जुबली के अवसर पर इनस्टॉलेशन सेरेमनी का आयोजन

क्राइम रिव्यू

लखनऊ। इनरव्हील क्लब ऑफ लखनऊ की गोल्डन जुबली के अवसर पर 22 जुलाई 2021 को गोल्डन ऐपल, महानगर स्थित होटेल में इनस्टॉलेशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट चैयरमेन अर्चना बाजपेई बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रही। मुख्य अतिथि के दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात नवनिर्वाचित प्रेसिडेंट मधू भार्गव, सेक्रेटेरी स्मृता अग्रवाल व उनकी टीम का इनसटालेशन किया गया। दिवी व नंदिता ने गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि अर्चना बाजपेई ने आत्मनिर्भर महिला आत्मनिर्भर दुनिया को सार्थक करने की अपील की। उन्होंने कहा की वंचित वर्ग की महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान लाना उनका सपना है जिसको हम महिलाए समाज सेवा द्वारा पूरा कर सकती है। पूर्व अध्यक्ष मोनिका बंसल ने इस वर्ष की प्रेसिडेंट मधू भार्गव को कॉलर पहनाया। अध्यक्ष चुने जाने के लिए सभी को धन्यवाद देते हुए मधू भार्गव ने विश्वास दिलाया कि सभी सदस्यो के सहयोग से महिलाओं के उत्थान एवं शोषित वर्ग के लिए अपने सामाजिक दायित्व के निर्वहन में कार्य किया जाएगा एवं वृद्धाश्रम व अनाथलय में विशेष रूप से सेवा कार्य को किया जाएगा। सेक्रेटेरी स्मृता अग्रवाल ने पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए महिलाओं की भूमिका को अहम बताया और पौधा रोपण के माध्यम से इसका संतुलन बनाए रखने का प्रण करवाया। उन्होंने क्लब के आगे आने वाले प्राजेक्ट्स के बारे में भी सभी को जानकारी दी। इस अवसर पर प्रेसिडेंट मधू भार्गव व CC क्लब कॉरेस्पोंडेंट संगीता मितल ने मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट चैयरमन अर्चना बाजपेई के कर कमलो द्वारा क्लब बुलेटिन व क्लब रोस्टर रिलीज़ करवाया। पूर्व सेक्रेटेरी शिखा दयाल ने क्लब की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। विपुला अग्रवाल ने मुख्य अतिथि का बॉयोडेटा पढ़ सबको उनकी उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट ISO डॉ० आभा वर्मा, DVC वर्षा अग्रवाल, CCCC अलका बंसल, PATअर्चना अग्रवाल, PDC प्रमिला भार्गवा व क्लब के अन्य सदस्य भी उपस्थित रही। MOC सोनी अग्रवाल ने कार्यक्रम का संचालन बहुत सुंदर तरीके से किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!