मिशन शक्ति के अधीन ‘अस्मिता’ नाम से त्रिदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

पर्यटन अध्ययन संस्थान तथा अक्षय ऊर्जा शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र लखनऊ विश्वविद्यालय के सम्मिलित सहयोग से हुआ आयोजन

क्राइम रिव्यू

लखनऊ। पर्यटन अध्ययन संस्थान तथा अक्षय ऊर्जा शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र लखनऊ विश्वविद्यालय के सम्मिलित सहयोग से पर्यटन अध्ययन संस्थान, लखनऊ विश्वविद्यालय में नारी सुरक्षा, सम्मान और बढ़ते शोषण के खिलाफ मिशन शक्ति के अधीन ‘अस्मिता’ नाम से त्रिदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  10 एवं 11 को नारी सशक्तीकरण पर आधारित क्विज एवं गायन कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वही कार्यक्रम के अंतिम दिन 12 मार्च को घरेलू हिंसा व सुरक्षित यात्रा विषय पर एक परिचर्चा आयोजित हुई। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने मौजूद सभी छात्र-छात्राओं को अपने अनुभव के आधार पर जागरूक किया।
इस कार्यक्रम के उपस्थित पैनल में नीलम गौतम (पर्यटन अधिकारी, उत्तर प्रदेश), हिना सिराज (निदेशक विपणन, सिराज टूर्स एण्ड ट्रैवेल, लखनऊ), सपना विष्ट (वरिष्ठ प्रबन्धक, सिराज टूर्स एण्ड ट्रैवेल, लखनऊ) एवं डा0 निधी नागर, अध्यक्ष, नारी सशक्तीकरण, लायन्स क्लब आदि ने उक्त विषयों पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो0 बी0डी0 सिंह (निदेशक, लखनऊ विश्वविद्यालय द्वितीय परिसर) ने की। डा0 अनुपमा श्रीवास्तव (समन्वयक, पर्यटन अध्ययन संस्थान, लखनऊ विश्वविद्यालय), डा0 ज्योत्सना सिंह ( समन्वयक, अक्षय ऊर्जा शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र लखनऊ विश्वविद्यालय),ने कार्यक्रम की सफलता का श्रेय छात्र-छात्राओं को दिया। कार्यक्रम का संचालन डा0 सुयश यादव ने किया एवं इन्टरनल काम्पलेन्ट कमेटी की तरफ से डा0 अमर कुमार तिवारी उपस्थित रहे। अन्य अतिथियों में प्रो0 आर0एस0 गुप्ता (समन्वयक, इंजीनियरिंग फैकल्टी, लखनऊ विश्वविद्यालय), डा0 नीलम प्रभा मिश्रा, डा0 शशि बाला, डा0 पूजा शर्मा, श्री एस0एम0एच0 रिजवी, डा0 सुधीर कुमार मिश्रा, डा0 सुजाता एवं सुश्री माण्डवी मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने में मेसर्स शालीमार कार्प लिमिटेड, मेसर्स जगनलाइट, एवं मेसर्स असेम्बल कैफे लखनऊ ने हमारे प्रायोजितकर्ता के रूप में अपनी भूमिका अदा की।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!