मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजभवन में करेंगे योग

40 जिलों में सरकार के मंत्री तो 32 जिलों में नोडल अधिकारी होंगे शामिल

क्राइम रिव्यू

लखनऊ। आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर उत्तर प्रदेश में तैयारियां पूरी हो गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में राजभवन में योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। उत्तर प्रदेश के 75000 स्थानों पर सामूहिक योगाभ्यास होंगे। राज्य सरकार ने काशी, मथुरा, गोरखपुर, नैमिष धाम, चित्रकूट, बिठूर आदि जगहों पर सामूहिक योगाभ्यास के लिए खास तैयारी की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस वर्ष 3.50 करोड़ लोगों को योग दिवस आयोजन से जोड़ने का लक्ष्य रखा है।

प्रदेश के मंत्री भी योग दिवस पर होंगे शामिल

राज्य सरकार के मंत्रियों के साथ साथ कई अधिकारीगण भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रमों में सम्मलित होंगे। जिसमें अंबेडकरनगर में अनिल राजभर, बाराबंकी में दिनेश प्रताप सिंह, सुलतानपुर में विजय लक्ष्मी गौतम, प्रयागराज में बृजेश पाठक, मेरठ में योगेंद्र उपाध्याय, बुलंदशहर में दिनेश खटीक, गाजियाबाद में जितिन प्रसाद, हापुड़ में धर्मवीर प्रजापति, हरदोई में अजीत सिंह, देवरिया में संजीव गौड़, बस्ती में आशीष पटेल, सिद्धार्थनगर में नितिन अग्रवाल, बरेली में लक्ष्मी नारायण चौधरी, बदायूं में जसवंत सैनी, पीलीभीत में नरेंद्र कश्यप, वाराणसी में जयवीर सिंह, चंदौली में संजय निषाद, गाजीपुर में सुरेश राही, जौनपुर में एके शर्मा शामिल होंगे। वहीं, कानपुर देहात में गुलाब देवी, इटावा में संजय गंगवार, फर्रुखाबाद में सतीश चंद्र शर्मा, कन्नौज में मयंकेश्वर शरण सिंह, औरैया में प्रतिभा शुक्ला, झांसी में नंदगोपाल गुप्ता नंदी, जालौन में रामकेश प्रसाद, ललितपुर में मनोहर लाल ‘मन्नू कोरी’, मैनपुरी में अरूण कुमार सक्सेना, मथुरा में राकेश राठौर गुरू, बहराइच में केपी मलिक, मुरादाबाद में धर्मपाल सिंह, संभल में अनूप प्रधान वाल्मीकि, अमरोहा में संदीप सिंह, भदोही में रवीद्र जायसवाल, अलीगढ़ में भूपेंद्र सिंह चौधरी, हाथरस में सोमेंद्र तोमर, मऊ में दयाशंकर सिंह, सहारनपुर में बेबीरानी मौर्य, शामली में रजनी तिवारी, चित्रकूट में बृजेश सिंह सम्मलित होंगे। साथ ही नोडल अधिकारी भी जिलों में योग करेंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!