मोहनलालगंज ब्लाक के सबसे युवा प्रधान बने अभय कान्त

ग्राम‌ पंचायत में धुरधरो को हराकर अभय कान्त ने हासिल की 110वोटो से प्रधान पद पर जीत 

लखनऊ । परिवर्तन युवाओं के बलबूते ही होता है। प्रधानी के चुनाव में भी युवाओं पर भरोसा जताया गया है।मोहनलालगंज ब्लाक‌ की निगोहा ग्राम पंचायत से 26 वर्षीय अभय कान्त दीक्षित उर्फ टिकूं को पहले ही चुनाव में प्रधान चुन लिया गया है। गांव के दिग्गजों को शिकस्त देकर प्रधान बने अभय कान्त का कहना है कि अपनी ग्राम पंचायत को खास गांव बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। वह कहते हैं कि पंचायती राज व्यवस्था के तहत मिलने वाली सुविधाओं से वास्तविक पात्रों को लाभान्वित कराकर उनका जीवन स्तर ऊंचा उठाएंगे।

राजनीति में रुचि रखने वाले अभय कान्त  को सियासत विरासत में मिली हुई है।वर्ष 2015 व 2000 में इनकी मां दीपा दीक्षित व 2005 में पिता सुरेन्द्र दीक्षित गांव के प्रधान रह चुके हैं।अभय कानपुर यूनिवर्सिटी से स्नातक पास करने के बाद एलएलबी की पढाई कर रहे है,पहली बार उन्होने प्रधान पद के लिए पर्चा दाखिल कर दिया। चुनाव मैदान में सामने गांव के कई धुरंधर थे जिनमें से दो पूर्व प्रधान भी ताल ठोंक रहे थे। युवाओं की टीम बनाकर अभय कान्त ने प्रचार किया और 110 वोटों से चुनाव जीत लिया। अभय कहते  हैं कि राजनीति समाज सेवा का एक हिस्सा है। गांव से राजनीति की शुरूआत करने से अच्छा और क्या हो सकता है। वह कहते हैं कि ग्रामीणों ने उन पर भरोसा जताया है तो उनकी उम्मीदों पर खरा उतरकर दिखाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!