राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ

लखनऊ। लाल बहादुर शास्त्री गर्ल्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट, बजरंग विहार, कुर्सी रोड, लखनऊ में राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष सात दिवसीय शिविर का उद्घाटन श्रीमती दिक्षा सिंह, सहायक आयुक्त, माइक्रो, स्माल एण्ड मीडियम इन्टरप्राइज (एमएसएमई) एवं इक्सपोर्ट प्रोमोशन, उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा एलबीएसजीसीएम, कुर्सी रोड, लखनऊ के परिसर में किया गया।

इनके अतिरिक्त उद्घाटन समारोह में अतिथि गणमान्य श्री कुमार सौम्य, डेवलेपमेंट निदेशक, एलबीएसजीओआई, श्री किशोर कुमार, रजिस्ट्रार, एलबीएसजीसीएम, डॉ0 शिवा मनोज, एन.एस.एस.अधिकारी, एलबीएसजीसीएम, समस्त प्रवक्तागण, एलबीएसजीसीएम एवं एलबीएसजीसीएम की छात्राए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक के रूप में, इत्यादि उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वन्दना के साथ हुई और उसके पश्चात् डॉ0 शिवा मनोज, अध्यक्ष, राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा सम्बोधित किया गया। श्रीमती दिक्षा सिंह ने छात्राओं को अपने भाषण में सामाजिक एवं नागरिक कर्तव्यों से उनको परिचित कराया एवं उनसे पूरी तन्मयता एवं लगनशीलता के साथ अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वाहन के लिए आग्रह किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन सुश्री विशाखा गुप्ता, प्रवक्ता, एलबीएसजीसीएम के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अन्त में डॉ0 ज्योति जोशी, संकाय अध्यक्ष (बीबीए) द्वारा श्रीमती दिक्षा सिंह को उनके द्वारा दिये गये बहुमूल्य एवं प्रेरणादायक भाषण के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!