लखनऊ के नगराम में मकान की नींव खुदाई के दौरान मिले सफेद धातु के पुराने सिक्के
लखनऊ । नगराम कस्बे के ब्राह्मण टोला में लालू तिवारी के मकान की नीव खुदाई मे जुटे मजदूरो को बुद्ववार को सफेद व तांबे के धातुओ के बने काफी पुराने सिक्के व ताबीज मिले।नीव खुदाई में धातु के काफी पुराने सिक्के व ताबीज मिलने की खबर कस्बे में आग की तरह फैल गयी,देखते ही देखते मौके पर मिले धातु के सिक्को व ताबीजो को देखने के लिये भारी भीड़ जमा हो गयी,जिसके बाद प्लाट के मालिक लालू तिवारी ने पुलिस को सूचना दी,मौके पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे इंस्पेक्टर नगराम मो०अशरफ ने धातुओ के सिक्को व ताबीजो को कब्जे में लेकर सील करने के बाद पुरात्व विभाग की टीम को सूचना दी।इंस्पेक्टर मो०अशरफ ने बताया पुरातत्व विभाग की टीम के आने के बाद सिक्को व ताबीजो को जांच के लिये उन्हे सौपा जायेगा। धर्मेंद्र कुमार उर्फ लालू तिवारी अपने मकान के निर्माण के दौरान नींव खुदवारहे थे जिसमें गहराई होने पर जमीन के भीतर से सफेद व तांबे की धातु के सिक्के व भारी तादात में ताबीज निकले । जिसकी जानकारी नगराम पुलिस को होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सिक्के व ताबीजों को कब्जे में लेकर पुरातत्व विभाग को सूचना भेज दी।
इंस्पेक्टर ने बताया काफी पुराने सफेद धातु के 23 सिक्के, 3 सिक्के तांबे के व भारी मात्रा में मिले 202 ग्राम की सफेद धातु की ताबीज मिले।