लखनऊ विकास प्राधिकरण में 29 सितम्बर से लगेगा विशेष नामान्तरण शिविर

5 अक्टूबर तक प्राधिकरण भवन के भूतल स्थित कमेटी हाल में लगेगा शिविर

क्राइम रिव्यू

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण में नामान्तरण सम्बन्धी प्रकरणों के त्वरित समाधान हेतु एक सप्ताह के लिए ‘विशेष नामान्तरण शिविर’ का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 29 सितम्बर से पांच अक्टूबर तक सुबह 11बजे से दोपहर दो बजे तक प्राधिकरण भवन के भूतल स्थित कमेटी हाल में लगेगा। इसमें लखनऊ विकास प्राधिकरण की लीज पर आवंटित सम्पत्तियों और प्राधिकरण द्वारा विकसित ऐसी योजनाओं जिनका हस्तानान्तरण नगर निगम को नहीं किया गया है, की सम्पत्तियों के नामान्तरण सम्बन्धी प्रकरणों का समाधान किया जायेगा।
लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार गंगवार ने बताया कि आवंटियों की सुविधा के लिए यह विशेष शिविर लगाया जा रहा है। इसमें नामान्तरण से सम्बन्धित नये आवेदन भी आनलाइन स्वीकार किये जायेंगे। शिविर के सुचारू संचालन हेतु विशेष कार्याधिकारी राजीव कुमार को नोडल अधिकारी और नायब तहसीलदार स्निग्धा चतुर्वेदी को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। नोडल अधिकारी द्वारा शिविर में आने वाले समस्त आवंटियों की व्यक्तिगत सुनवाई करते हुए अपेक्षित निराकरण सुनिश्चित कराया जायेगा। वहीं, सम्पत्तियों के लम्बित नामान्तरण प्रकरणों के सम्बन्ध में सचिव ने समस्त सम्पत्ति अधिकारियों को पटलवार/सेक्टरवार अद्यतन सूची तैयार करने और उनकी समीक्षा कर इस शिविर में उनके निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। सचिव ने बताया कि समस्त सम्पत्ति अधिकारी सम्बन्धित स्टाफ के साथ शिविर में उपस्थित रहेंगे, जिससे कि आवंटियों को किसी तरह की कोई समस्या न हो।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!