लखनऊ : 8 दिवसीय युवारंग महोत्सव 20 मार्च से

इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के तत्वावधान और श्री रामलीला समिति ऐशबाग के सहयोग से होगा आयोजन

क्राइम रिव्यू

लखनऊ। इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के तत्वावधान और श्री रामलीला समिति ऐशबाग के सहयोग से होली की पूर्व संध्या पर आगामी 20 मार्च 2021 से 27 मार्च 2021 तक 8 दिवसीय युवारंग महोत्सव-2021 का आयोजन ऐशबाग श्री राम लीला मैदान स्थित तुलसी सभागार में किया जायेगा। इस बात की जानकारी युवारंग महोत्सव के संयोजक मयंक रंजन और पं0 आदित्य द्विवेदी ने संयुक्त रूप से एक प्रेस वार्ता में दी।
मयंक रंजन ने बताया कि युवारंग महोत्सव का शुभारम्भ 20 मार्च को होगा। उद्घाटन के उपरान्त सोलो डांस प्रतियोगिता, ड्यूट डांस प्रतियोगिता, रीमिक्स डांस प्रतियोगिता होगी। 21 मार्च को युवा रत्न अवार्ड समारोह, कवि सम्मेलन, सोलो डांस, ड्यूट डांस प्रतियोगिता और रीमिक्स डांस प्रतियोगिता होगी।
22 मार्च को ग्रुप डांस प्रतियोगिता, क्रिएटिव राइटिंग प्रतियोगिता, शीर्ष संवेदना सम्मान, पत्र लेखन, सम-सामयिक विषय पर प्रधानमंत्री को सम्बोधित पत्र लेखन प्रतियोगिता होगी। 23 मार्च को महामारी काल में महंगाई का बढ़ना अपेक्षित प्रबंध की कमी है विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता, जस्ट ए मिनट प्रतियोगिता और कराओके गायन प्रतियोगिता होगी।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 24 मार्च को होली पर केन्द्रित व्यंजन प्रतियोगिता जैसे गुझिया, पापड़, चिप्स, होली पर आधारित फेस पेंटिंग प्रतियोगिता, लाॅक डाउन और प्रकृति विषय पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता, कोरोना पर आधारित कोलाज प्रतियोगिता और ग्रुप डांस प्रतियोगिता होगी।

इसी क्रम में 25 मार्च को उर्मिला सम्मान समारोह, सोलो फिल्मी सिंगिंग प्रतियोगिता, ड्यूट फिल्मी सिंगिंग प्रतियोगिता, इसी प्रकार होली पर आधारित सोलो नाॅन फिल्मी सिंगिंग और ड्यूट नाॅन फिल्मी सिंगिंग प्रतियोगिता के साथ महिला कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। 26 मार्च को सीनियर सिटीजन का रंगारंग कार्यक्रम, सोलो और ड्यूट डांस प्रतियोगिता, रीमिक्स डांस, फोक डांस प्रतियोगिता होगी। 27 मार्च को डांस का ग्राण्ड फिनाले, पुरस्कार वितरण और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इस अवसर पर विनीता जौहरी  उपस्थित रही।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!