विकल्प खण्ड एवं विराज खण्ड में अगले माह तक पूर्ण करें विकास के कार्य

लखनऊ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने अभियंत्रण कार्यों की समीक्षा बैठक में दिये निर्देश

क्राइम रिव्यू

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने मंगलवार को अभियंत्रण कार्यों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने गोमती नगर के विकल्प खण्ड एवं विराज खण्ड में हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में कराये जाने वाले कार्यों को 30 नवम्बर तक हर हाल में पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होंने विभूति खण्ड में सड़क, सीवर, नाली एवं पार्क, आदि का कार्य नगर निगम को सम्पूर्ण रूप से हस्तांतरित करने के आदेश दिए।बैठक में उपाध्यक्ष ने कहा कि गोमती नगर विस्तार में सीवर लाइन एवं वाटर लाइन नगर निगम को हस्तांतरित किए जाने हेतु ले-आउट पर मार्क करके नगर निगम को भेजा जाए। इसी तरह जनेश्वर मिश्र पार्क के आस-पास की अवस्थापना सुविधाओं को भी नगर निगम को हैण्ड-ओवर करने हेतु शीघ्र कार्यवाही की जाये। बैठक के दौरान विराज खण्ड में होने वाले कार्यों के सम्बन्ध में चर्चा की गई, जिसमें सम्बन्धित सहायक अभियंता द्वारा बताया गया कि वहां नाले के निर्माण कार्य में विद्युत के पोल रोड़ा बन रहे हैं। इस पर उपाध्यक्ष ने नाले के निर्माण में प्रयुक्त होने वाली धनराशि नगर निगम को दिये जाने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य अभियंता इंदुशेखर सिंह द्वारा बताया गया कि हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में जानकीपुरम योजना में जो 10 कार्य होने थे, उनमें से 7 कार्य पूर्ण करा लिये गये हैं। शेष 3 कार्य प्रगति पर जिन्हें 20 नवम्बर, 2021 तक पूर्ण करा लिया जायेगा। बैठक के अंत मंे उपाध्यक्ष ने पंचशील, पारिजात, स्मृति और सृष्टि अपार्टमेण्ट में शेष बचे कार्यों की समीक्षा करते हुए इन्हें जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!