विभांशु कुमार सर्वसम्मति से राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ उप्र की जिला लखनऊ इकाई के जिला सचिव बने
जिला लखनऊ इकाई लेसा सिस गोमती व ट्रांसगोमती जोन के पदाधिकारियों व सदस्यों की ऑनलाइन बैठक में हुआ निर्णय
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ उप्र की जिला लखनऊ इकाई लेसा सिस गोमती व ट्रांसगोमती जोन के पदाधिकारियों व सदस्यों की रविवार को ऑनलाइन बैठक हुई। बैठक में भीखमपुर उपकेंद्र में तैनात टैक्नीशियन विभांशु कुमार सिंह को सर्वसम्मति से जिला सचिव चुन लिया गया। यह पद मुदुल मुस्कान के त्याग पत्र देने के कारण खाली हुआ था। यह जानकारी संगठन के जिलाध्यक्ष लखनऊ वितरण सुनील कुमार यादव ने दी। विभांशु के निर्विरोध जिला सचिव चुने जाने पर लखनऊ जिला इकाई के पदाधिकारियों, सदस्यों व कर्मियों ने बधाई दी है।