विमेंस आर्मी ने कुड़िया घाट पर किया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आयोजन

क्राइम रिव्यू

लखनऊ। विमेंस आर्मी टीम द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कुड़िया घाट पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के द्वारा लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति सचेत किया गया। भोजन में हरी सब्जियां,दाल आदि पौष्टिक आहार को जरूर शामिल करें । हमारे अच्छे स्वास्थ्य के लिए पर्यावरण की अहम भूमिका है इसके लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए , प्लास्टिक से बनी वस्तुओं का कम से कम इस्तेमाल करे‌, अपने घरों के आसपास साफ-सफाई का ध्यान रखें , जंगलों को कटने से बचाये एवं नदियों व तालाबों में कचरा डालकर उसे दूषित होने से बचायें। विमेंस आर्मी टीम के द्वारा सभी को कपड़े से बने थैले दिये गये और ये प्रण भी लिया गया कोई भी व्यक्ति पालीथीन का इस्तेमाल न करें। स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए महिलाओं को कैल्शियम की टैबलेट, संतरे ,केले ,सेनेटरी नेपकिन, मास्क आदि दिया गया एवं बच्चों को फल‌, बिस्किट्स, चिप्स, मास्क व इलेक्ट्रॉल दिया गया ‌। सभी से अनुरोध किया गया कि मास्क व सेनेटाइजर लेकर घर से बाहर जायें।बहुत जरूरी होने पर ही निकलें। कार्यक्रम में रूचि रस्तोगी, राधा रस्तोगी, रश्मि सिंह एवं मनोज सिंह चौहान उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!