व्यापारियों को आसानी से ऋण उपलब्ध कराने को उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल एवं “यस बैंक” ने एमओयू किया साइन

व्यापारियों को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए आदर्श व्यापार मंडल ने की नई पहल

क्राइम रिव्यू

लखनऊ। कोविड-19 के दुष्प्रभाव से पीड़ित व्यापारियों को लोन के माध्यम से आर्थिक रूप से सशक्त तथा व्यापार को सिंचित करने, एमएसएमई सेक्टर में शामिल किए जाने पर एमएसएमई का लाभ दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ने एक नई पहल की। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रमुख पदाधिकारियों एवं यस बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों के मध्य संगठन के प्रदेश कार्यालय फैजाबाद रोड पर व्यापारियों के व्यापार को फाइनेंस के माध्यम से मजबूती देने के विषय पर एक बैठक हुई।बैठक में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता एवं “यस बैंक” के जोनल हेड शिशिर चतुर्वेदी द्वारा एक एमओयू साइन किया गया। इसके बाद व्यापारियों को आसानी से उपलब्ध कराने एवं केंद्र सरकार द्वारा एमएसएमई सेक्टर में व्यापारियों को शामिल किए जाने के बाद व्यापारियों को एमएसएमई के अंतर्गत ऋण उपलब्ध कराने तथा ब्याज में छूट देने तथा सामान्य रूप से व्यापारियों को अन्य योजनाओं के माध्यम से भी आसानी से ऋण उपलब्ध हो सकेगा। बैठक में यस बैंक के जोनल हेड शिशिर चतुर्वेदी, रीजनल हेड संकल्प मिश्रा, क्लस्टर हेड ध्रुव सांकृत्यायन, उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सांवरिया, प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल, नगर अध्यक्ष हरजिंदर सिंह, नगर उपाध्यक्ष साकेत चतुर्वेदी, ट्रांस गोमती प्रभारी मनीष पांडे, ट्रांस गोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम ,ट्रांस गोमती उपाध्यक्ष प्रवीण मिश्रा मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!