शर्मनाक: सैनिक की मृत पत्नी के गहने उतार सौपा शव, हंगामा

पीड़ित परिजनो की शिकायत के बाद एसडीएम ने लगायी फटकार तब जाकर सैनिक की पत्नी के लौटाये गहने

लखनऊ ।कोरोना के प्रकोप के बीच निजी अस्‍पतालों में पैसे की लूट और असुविधाओं की सूचनाएं तो काफी पहले से आ रही हैं लेकिन राजधानी के मोहनलालगंज में स्थित विद्या हास्पिटल की करतूत ने सोमवार को मानवता को भी शर्मसार कर दिया है,मोहनलालगंज के इस हास्पिटल में देश की सेवा में लगे सैनिक की पत्नी की मौत होने के बाद गहने उतारकर शव को उन्हे सौप दिया,परिजनो ने महिला के शव से गहने गायबे देखे तो हगांमा करने के साथ मोहनलालगंज एसडीएम को फोन कर पुरे मामले की शिकायत की,तब जाकर अस्पताल प्रशासन ने उन्हे गहने वापस लौटाये,जिसके बाद परिजन शव लेकर घर के लिये रवाना हुये‌।
रायबरेली जनपद के लालगंज निवासी निवासी लक्ष्मी नारायण सीमा सुरक्षा बल में हवलदार है ओर इस समय हिमाचल प्रदेश में तैनात है,शनिवार को उनकी पत्नी अनोखा देवी को बुखार- जुकाम होने के साथ ही सांस लेने में दिक्कत होने पर मोहनलालगंज के मऊ में रहने वाले रिश्तेदार मनीष ने हरकंशगढी में स्थित कोविड के विद्या अस्पताल में इलाज के लिये लेकर गये थे,जहां पचास हजार रूपये जमा करने के बाद डाक्टरो ने अस्पताल के अंदर ले जाकर सैनिक की पत्नी का इलाज शुरू किया था,लेकिन सोमवार की सुबह अनोखा देवी ने दम तोड़ दिया,जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने शव सौंपा तो परिजनो ने सैनिक की पत्नी के शरीर में पहने सोने-चांदी के गहने गायब देखे तो भड़क गये ओर हंगामा करने लगे,पहले तो अस्पताल प्रशासन ने सफाई देते हुये महिला द्वारा गहने ना होने की बात कही लेकिन जब रिश्तेदार मनीष ने पूरे मामले की एसडीएम मोहनलालगंज से फोन कर गहने गायब करने की शिकायत की,तब जाकर बैकफुट पर आये अस्पताल प्रशासन ने परिजनो को गहने वापस लौटाये,जिसके बाद परिजन सैनिक की पत्नी का शव अन्तिम संस्कार के लिये घर लेकर गये।

शव देने के बदले पचास हजार रूपये मंगाने का भी लगा आरोप…..
रिश्तेदार मनीष ने बताया अनोखा देवी को सांस लेने में दिक्कत के साथ तबीयत बिगड़ने पर उन्हे शनिवार को कोविड के विद्या हास्पिटल इलाज के लिये लेकर पहुंचे तो अस्पताल प्रशासन ने पचास हजार रूपये जमा करने के बाद ही भर्ती करने की बात कही,जिसके बाद पचास हजार रूपये देने पर भर्ती कर इलाज शुरू किया,इस दौरान बीस हजार रूपये की दवाये अंदर स्थित मेडिकल स्टोर से भी मंगायी,लेकिन इस दौरान परिजनो को मरीज के पास तक जाने भी नही दिया गया,सोमवार की सुबह आठ बजे अस्पताल प्रशासन ने अनोखा देवी की मौत होने की बात कहते हुये बकाया पचास रूपये जमा करने के बाद शव ले जाने की बात कही,पचास हजार रूपये ओर देने की बात पर परिजन भड़क गये ओर अस्पताल प्रशासन की कोविड के नाम पर लूट का सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल किया,तब जाकर बैकफुट पर आये अस्पताल प्रशासन ने परिजनो को मृत महिला का शव सौपा।

एसडीएम के निर्देश पर नोडल अधिकारी ने जांच कर सौपी रिपोट…
कोविड बने विद्या हास्पिटल में इलाज के नाम पर मनमानी रकम वसूलने की लगातार मिल रही शिकायतो के बाद सोमवार को मोहनलालगंज उपजिलाधिकारी विकास कुमार सिहं ने हास्पिटल की निगरानी के लिये नियुक्त नोडल अधिकारी अरूणिमा श्रीवास्तव को जांच कर रिपोट देने के निर्देश दिये,जिसके बाद नोडल अधिकारी अरूणिमा श्रीवास्तव ने हास्पिटल पहुंचकर जांच करने के बाद एसडीएम को कार्यवाही के लिये देर शाम रिपोट सौपी।कोविड के इलाज के नाम पर प्रतिदिन निजी अस्पताल वसूल रहे एक लाख से पचास हजार…..

मोहनलालगंज क्षेत्र के हरकंशगढी स्थित विद्या हास्पिटल व पीजीआई के कल्ली पश्चिम में कोविड बनाये गये श्री साँई हास्पिटल में कोविड के इलाज के नाम पर तीमारदारो से मरीजो के प्रतिदिन इलाज के नाम पर पचास हजार से एक लाख रूपये वसूले जा रहे है,वही जिलाधिकारी द्वारा कोविड के निजी अस्पतालो की मनमानी रोकने व निगरानी के लिये भले ही नोडल अधिकारी भी नियुक्त कर रखे है,लेकिन नियुक्त नोडल अधिकारी भी इन अस्पतालो की मनमानी पर लगाम लगाने में नाकाम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!