शहीदों की स्मृति में की गयी सद्भावना परेड
लखनऊ। देश की आजादी के लिये बलिदान शहीदों की स्मृति में पुलिस ने बैंड बाजों की ध्वनि पर सद्भावना परेड कर शहीदों को नमन किया। यह कार्यक्रम सूबे के मुखिया और राज्य की गवर्नर के निर्देशन में राजा सुहेलदेव की स्मृति में लोगों के अंदर देश प्रेम और शहीदो की प्रेरणा को युवाओं में यादगार ताजा रखने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के निर्देशन में प्रदेशभर में चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में राजा सुहेलदेव के शहीदी दिवस की स्मृति में रविवार को बैंड बाजों की टीम जिले से दोपहर लगभग बारह बजे माल थाने पहुंची। जहां माल पुलिस के महिला पुरुष सभी ने बैंड बाजे की ध्वनि पर कदम ताल कर परेड की।इस अवसर पर माल ब्यापार मण्डल सहित तमाम क्षेत्र के तमाम सम्भ्रान्त लोग मौजूद थे। बैंड बाजों की ध्वनि थाने के शहीद उपनिरीक्षक राकेश किमर सिंह के शहीद स्मारक पर भी पहुंची जो वर्ष1972 में क्षेत्र के केड़ौरा गांव में डकैतों से मुड़भेड़ में शहीद हो गए थे।इंस्पेक्टर रामसिंह ने बताया कि यह सद्भावना परेडों का सिलसिला राजा सुहेलदेव की स्मृति में युवा पीढ़ी को परिचित कराने के साथ उनमे राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करना भी है।