समाजवादी पार्टी ब्राह्मणों को सच्ची हितैषी : मनोज पांडेय

डॉ आरपी पांडेय के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी द्वारा बीकेटी में प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया

क्राइम रिव्यू

लखनऊ। वर्ष 2022 में यूपी में विधानसभा चुनाव होने है। जिसको लेकर प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज है। सभी राजनैतिक पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रही है। इस विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियों की नजर ब्राह्मण वोट पर है। इसी को लेकर बीकेटी विधानसभा से सपा के टिकट के प्रबल दावेदार डॉ आरपी पांडेय के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी द्वारा शुक्रवार को बीकेटी में प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक मनोज पांडेय, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय व पूर्व मंत्री सनातन पांडेय ने सम्मेलन में शिरकत की। सम्मेलन के दौरान अतिथियों ने भाजपा, कांग्रेस व बसपा पर जमकर हमला बोला। प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज पांडेय ने बीजेपी सरकार को ब्राह्मण विरोधी करार देते हुए कहा कि सरकार जिन ब्राह्मणों की हत्या करवा रही है, उसी ब्राह्मण कुल के मंगल पांडे ने 1857 के आंदोलन में अंग्रेजों के विरुद्ध जंग का बिगुल फूंका था। ब्राह्मण के स्वाभिमान की बात आई तो चाणक्य ने धनानंद को गद्दी से उतारकर पिछड़े समाज के चंद्रगुप्त मौर्य को सम्राट बना दिया था। श्री पांडेय ने कहा, “प्रदेश भर में हो रहे प्रबुद्ध सम्मेलनों के माध्यम से हम अपने उस प्रबुद्ध और ब्राह्मण समाज के बीच जा रहे हैं, जिसने देश में कभी एक तपस्वी, कभी साहित्यकार, कभी कवि, कभी बड़ा वैज्ञानिक तो कभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बनकर देश को नई दिशा और सही दिशा देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ब्राह्मण समाज की सच्ची हितैषी है। तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह ने परशुराम जयंती पर अवकाश घोषित किया था। जिसे भाजपा ने निरस्त कर दिया। यह बड़ा सवाल है, कि भगवान परशुराम महापुरुष की श्रेणी में नहीं आते हैं। आगे उन्होंने कहा कि 26000 संस्कृत के अध्यापकों को रोजी रोटी से जोड़ने का काम पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया था। जिस समय वह स्वयं कैबिनेट मंत्री थे। आज दुःख के साथ उन्हें कहना पड़ रहा है कि ब्राह्मणों की हत्याएं, लूट व अपहरण हो रहे हैं। इस मौके पर प्रबुद्ध महासभा के जिलाध्यक्ष उमेश तिवारी, जय सिंह जयंत, डॉ आशुतोष पाण्डेय समेत सैकडों आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!