साईकल सवार बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत
EditorFebruary 22, 2021
लखनऊ । पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के कल्ली पश्चिम चौराहे पर सोमवार रात करीब 10 बजे साइकिल से घर वापस जा रहे बुजुर्ग को एक डाले ने जोरदार टक्कर मार दी । टक्कर लगने से बुजुर्ग गम्भीर रुप से घायल हो गया । घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने घायल बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया,जहा पर डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के नवल खेड़ा गांव निवासी सुरेन्द्र कनौजिया अपने परिवार के साथ रहते है उन्होनें बताया कि सोमवार रात पिता गुरू प्रसाद कनौजिया तेलीबाग से वापस घर जा रहे थे कि वह कल्ली पश्चिम चौराहे के पास पहुचे ही थे की तभी अचानक एक डाला जिसका नम्बर (यूपी 31टी 3384) ने जोरदार टक्कर मार दी टक्कर लगने से बुजुर्ग दूर जा गिरे और गम्भीर रुप से घायल हो गए । पीजीआई पुलिस मृतक के बेटे सुरेन्द्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई कर रही है।