सास -बहू ने एक साथ ग्राम‌ प्रधान के लिए किया नामांकन

लखनऊ। पंचायत चुनाव में बेटियों व महिलाओं को परिवार का सहयोग भी मिल रहा है, कोई पति के साथ नामांकन करने पहुंची तो बेटी अपने पिता संग नामाकंन करने पहुंची तो किसी ने सास के साथ नामांकन दाखिल किया।बुद्ववार को ग्राम प्रधान,पंच,बीडीसी के लिये काफी संख्या में प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचे।ग्राम पंचायत परेहटा से उमाकान्ती ने नामांकन दाखिल किया। उनके साथ उनकी सास शैल कुमारी भी नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंची।शैल कुमारी ने बताया कि उन्होंने बहू के सपोर्ट में डमी प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है।इसी तरह गढी मेहदौली ग्राम पंचायत से प्रधान पद के लिये चुनाव मैदान में उतरी सोनल यादव ने अपने पति विजय कुमार यादव व मीरखनगर ग्राम पंचायत से प्रधान पद के लिये मालती ने अपने पति ब्रम्हदीन संग पहुंचकर नामाकंन पत्र दाखिल किया।क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिये वार्ड-36 से चुनाव मैदान में‌ उतरी स्नातक पास 22वर्षीय आंकाश सैनी निवासी जबरौली ने अपने पिता राजेश सैनी व मां संग पहुंचकर पर्चा दाखिला किया।
लापरवाही पर पुलिस ने‌ दिखायी सख्ती…..
कुल मिलाकर प्रशासन की तैयारियां तो दुरूस्त रही, लेकिन लोगों में ग्राम प्रधान के चुनाव के उत्साह के चलते ब्लाक के बाहर भीड़ भी इकट्‌ठा हो रही थी।मोहनलालगंज ब्लाक में  नामाकंन के दौरान कोविड-19 के पालना कराने को लेकर इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा पुलिसकर्मियों के साथ प्रत्येक काउंटर पर जाकर प्रत्याशियों सहित प्रस्तावको को सोशल डिस्टेसिगं का पालन करने सहित मास्क लगाने के शाम तक निर्देश देते नजर आये।हालांकि काफी हद तक लोग खुद भी नियमों की पालना कर रहे हैं और मास्क पहनकर पहुंच रहे थे।वही पुलिस ने ब्लाक मुख्यालय के बाहर जमें प्रत्याशियों‌ के समर्थको की भीड़ को लाठियां फटकार कर खदेड़ा।मोहनलालगंज उपजिलाधिकारी विकास कुमार सि‌हं व एसीपी दिलीप कुमार सिहं भी ब्लाक मुख्यालय पर डटे रहे ओर आर ओ व रिटार्निगं अफसर से पल-पल की अपडेट लेते रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!