सीएम योगी ने दी चेतावनी, अफसर कार्यशैली में करे सुधार, नहीं तो कार्रवाई को रहे तैयार

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते मुख्यमंत्री ने इंटीग्रेटेड कंट्रोल एन्ड कमांड सेंटर में लगे समस्त अधिकारियों को अपनी ड्यूटी को पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ करने के कड़े निर्देश जारी किये

क्राइम रिव्यू

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में करोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिये सीएम योगी सख्त हो गए हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा है कि वो अपनी कार्यशौली में सुधार ले आएं नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई में देरी नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ने इंटीग्रेटेड कंट्रोल एन्ड कमांड सेंटर में लगे समस्त अधिकारियों को अपनी ड्यूटी को पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ करने के कड़े निर्देश जारी किये हैँ। उन्होंने युद्धस्तर पर लखनऊ स्थित इंटीग्रेटेड कंट्रोल एन्ड कमांड सेंटर को प्रभावी बनाने के लिये कहा है। उन्होंने अधिकारियों से कहा है जनता को सरकार पर विश्वास है और उनके विश्वास को बनाए रखने के लिये इंटीग्रेटेड कंट्रोल एन्ड कमांड सेंटर काफी कारगर सिद्ध हो सकता है।

उन्होंने तत्काल प्रभाव से सभी आला अधिकारियों को जनता की आवश्यकता की पूर्ति करने में जुट जाने के लिये कहा है। कोविड-19 प्रबंधन हेतु गठित टीम-11 के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीमारी की रोकथाम के साथ ही जागरूकता के लिये किये जा रहे कार्यों में तेजी लाने के सख्त निर्देश भी दिये हैं। उन्होंने कहा है कि इंटीग्रेटेड कंट्रोल एन्ड कमांड सेंटर जनता के लिये उपयोगी है। सरकार का उद्देय जनता की सेवा के साथ उनकी समस्याओं का तत्काल निवारण है कि जिससे उनको राहत मिल सके। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि सरकारी अधिकारी अपनी कार्यशैली में सुधार ले आएं नहीं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा है कि संक्रमण प्रसार को न्यूनतम रखने की दृष्टि से यह अत्यन्त जरूरी है कि कंटेनमेंट जोन के प्रावधानों को सख्ती से लागू किया जाए।

स्वच्छता अभियान न केवल कोविड, बल्कि अन्य रोगों से लड़ने में बना बड़ा हथियार
मुख्यमंत्री ने सख्त निर्देश जारी करते हुए अधिकारियों से प्रदेश भर में स्वच्छता अभियान को और तेज करने को कहा है। सीएम ने कहा है कि स्वच्छता अभियान न केवल कोविड, बल्कि अन्य रोगों से लड़ने में एक बड़ा हथियार साबित हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि एक अप्रैल से अगस्त तक का महीना कई तरह की संक्रामक बीमारियों के प्रसार का समय होता है। इसमें डेंगू, चिकनगुनिया, जापानी इंसेफेलाइटिस तथा अन्य संक्रामक बीमारियों के मामले में अक्सर वृद्धि होती है। ऐसे में स्वच्छता और सैनिटाइजेशन जरूरी है। कोविड के प्रसार को रोकने की दृष्टि से यह काफी उपयोगी सिद्ध होगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!