सुहावने मौसम के बीच हुआ ताज होटल के पीछे ग्रीन बेल्ट पार्क का उद्घाटन

प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार गंगवार ने फीता काटकर किया पार्क का उद्घाटन, माॅर्निंग वाॅक करने आए लोग, बच्चों ने भी उठाया सैर-सपाटे का लुत्फ

क्राइम रिव्यू

लखनऊ। गोमती नगर के विपिन खण्ड में स्थित ताज होटल के पीछे ग्रीन बेल्ट पार्क का शुभारंभ सोमवार को सुहावने मौसम के बीच हुआ। लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार गंगवार ने सुबह वैदिक मंत्रोचार के बीच फीता काटकर पार्क का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्य अभियंता इन्दुशेखर सिंह, अधिशासी अभियंता जोन-1 अवनीन्द्र कुमार सिंह व सहायक उद्यान अधिकारी कर्ण सिंह समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।सचिव पवन कुमार गंगवार ने बताया कि लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा दि इंडियन होटल कम्पनी लिमिटेड (ताज होटल) को आवंटित की गई ग्रीन बेल्ट की 14.217 एकड़ जमीन बीते बुधवार को वापस ले ली गई थी। एलडीए ने यह जमीन होटल प्रबंधन को 25 वर्षों की लीज पर दी थी। लीज अवधि समाप्त होने और होटल प्रबंधन द्वारा लीज शर्तों का उल्लंघन किये जाने पर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने इस जमीन का आवंटन निरस्त करते हुस इसे सार्वजनिक पार्क के रूप में विकसित किए जाने का आदेश दिया। उपाध्यक्ष के इस निर्णय से लखनऊ वासियों को गोमती नगर में एक नया पार्क मिल गया है। उन्होंने बताया कि सोमवार से आम जनता के लिए पार्क के द्वार खोल दिए गए हैं। पार्क में लोगों की इंट्री पूरी तरह निःशुल्क है और इसकी टाइमिंग सुबह 6ः00 बजे से रात 9ः00 बजे तक होगी। पार्क के गेट पर सुरक्षा गार्ड तैनात कर दिए गए हैं और साफ-सफाई व जल छिड़काव के लिए कर्मचारियों को लगाया गया है। सहायक उद्यान अधिकारी कर्ण सिंह ने बताया कि राम मनोहर लोहिया पार्क में माॅर्निंग वाॅक के लिए आने वाले कई लोगों ने आज ग्रीन बेल्ट पार्क का रूख किया। इसके अलावा बच्चों ने भी पार्क में सैर-सपाटे का लुत्फ उठाया। उन्होंने बताया कि पार्क में लगातार काम कराया जा रहा है, जिससे आने वाले दिनों में यहां लोगों की भीड़ बढ़ेगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!