लखनऊ। विश्व NGO दिवस के अवसर पर त्रिवेणीनगर स्थित सौभाग्य फाउंडेशन ट्रस्ट में समारोह का आयोजन किया गया। सौभाग्य फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक एवं अध्यक्ष अमित मेहरोत्रा ने संस्था के सभी स्टाफ को संस्था के विचारों और लक्ष्य को सभी दिव्यांगजनो तक पहुंचाने की अपील की।
इस आयोजन का नेतृत्व एम के सिंह ने किया। उन्होंने दिव्यांगजनो को मुख्य धारा में लाने के लिए और उन के सशक्तिकरण के लिए पूर्ण रूप से समर्पित रहने की शपथ अपने टीम के सदस्यों के साथ ली। श्री सिंह ने कहा कि इस कार्य को पूर्ण करने में जो बाधाये आएगी, उसको तत्परता से सामना करके दूर किया जाएगा। इस मौके पर ट्रस्ट की सचिव एवं चेयरमैन पूजा मेहरोत्रा ने भी संस्था द्वारा दिव्यांगजनो के लिए किए जा रहे प्रयासों व कार्यो को विस्तार से बताया। समारोह में बड़ी संख्या में ट्रस्ट के सदस्य व दिव्यांगजन मौजूद रहे।