स्वर्णिम फाउंडेशन ने जरूरमन्दों को बांटे भोजन के पैकेट

संस्था ने लोगों से शारीरिक दूरियों का अनुपालन करते हुए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान, कोरोना वेक्सीन लगवाने की अपील की

क्राइम रिव्यू

लखनऊ।  स्वर्णिम फाउंडेशन द्वारा दिलीप कुमार श्रीवास्तव व शिखर श्रीवास्तव के सहयोग से बड़े मंगल के उपलक्ष्य में गोमती नगर क्षेत्र के विभिन्न बस्तियों वा मुहल्लो में जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट बांटे गए। इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा पालन संस्था के सदस्यों द्वारा किया गया।

भोजन वितरण के दौरान संस्था के शनि वर्मा ने कहा कि संस्था द्वारा मानव सेवा भावना के तहत गरीब असहाय लोगों के बीच भोजन व्यवस्था कराना हर इंसान का इंसानी धर्म होता है। यह सेवाधर्म आगे भी जारी रहेगी। संस्था से दीपक राजपूत ने बताया कि संस्था क्षेत्र में हर जरूरतमंदों के लिए पूर्व से सेवा करने का कार्य करने में जुटी है। इसी कड़ी के तहत लॉकडाउन में गरीबों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है। संस्था से मनोज जोशी ने कहा कि सरकार के निर्देशों का अनुपालन करते हुए संस्था की ओर से जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है, जो आगे भी जारी रहेगा। वही, लोगो को शारीरिक दूरियों का अनुपालन करते हुए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान, कोरोना वेक्सीन लगवाने की अपील की। साथ में घर में रहने की अपील की। मौके पर विनीत सिंह, सनी वर्मा, अभिषेक वर्मा, दीपक राजपूत, विजय वरुण, मनोज जोशी , नीतीश श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!