5 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़कों का विधायक डॉ. नीरज बोरा ने किया शिल्यान्यास
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। भाजपा विधायक डॉ. नीरज बोरा ने शनिवार को फैजुल्लागंज, डालीगंज और जानकीपुरम द्वितीय वार्ड में पांच करोड़ रुपये लागत की धनराषि से बनने वाले मार्गों एवं नालियों का शिलान्यास किया।विधायक डॉ0 बोरा ने कहा कि क्षेत्र के विकास के साथ लोगों की सेवा करना ही मेरी पहली प्राथमिकता है। लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र के सभी जर्जर एवं कच्ची सड़कों का कायाकल्प किया जाएगा। क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही एकमात्र लक्ष्य है। डा0 बोरा ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्गों के लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।
भाजपा विधायक डा0 नीरज बोरा ने फैजुल्लागंज द्वितीय वार्ड अन्तर्गत मोहल्ला श्याम विहार कालोनी में ममता त्रिपाठी के घर के सामने वाली सड़क इंटरलाकिंग एवं नाली निर्माण कार्य के षिलान्यास से शुरुआत की। इसके बाद डालीगंज निरालागंज वार्ड अन्तर्गत डालीगंज में रेलवे स्टेषन के निकट बब्बू वाली गली में कमरुद्दीन के घर से सुरेष श्रीवास्तव के घर तक सड़क एवं नाली निर्माण कार्य का षिलान्यास किया। वहीं फैजुल्लागंज चतुर्थ वार्ड अन्तर्गत हरिओम नगर में सौरभ जनरल स्टोर से सागर पाल एवं षिवपति और राजेन्द्र के घर तक सड़क की इंटरलाकिंग व नाली निर्माण कार्य, संदीप ट्रेडर्स वाली गली में सौरभ जनरल स्टोर से जनसेवा केन्द्र तक सड़क की इंटरलाकिंग व नाली निर्माण कार्य का षिलान्यास किया। इसके उपरांत विधायक डा0 नीरज बोरा जानकीपुमर द्वितीय वार्ड अन्तर्गत जानकीपुरम गार्डेन मुहल्ले पहुंचे। वहां उन्होंने मोबाइल टावर से लेकर राजेष सिंह के मकान तक एवं रवि वैष्य के मकान तक सड़क की इंटरलाकिंग व नाली निर्माण कार्य, कोकाकोला गोदाम से लेकर भवन संख्या 647/बी/सी-010 एवं भवन संख्या 647/बी/सी-12 से अजय सक्सेना, कविता पाठक एवं भवन संख्या‘ 647/बी/बी-19सी तक सड़क की इंटरलाकिंग व नाली निर्माण कार्य और शीला मिश्रा के घर से अभिशेक प्रताप सिंह के मकान होते हुये भवन संख्या 647/बी/जी-37 एवं भवन संख्या 647/बी/जी-05 तक सड़क की इंटरलाकिंग व नाली निर्माण का शिलान्यास किया। इस दौरान प्रदीप षुक्ला टिंकू, रामषरण सिंह, आलोक बाजपेयी, ममता त्रिपाठी, घनष्याम अग्रवाल, रणजीत सिंह, सुनील अग्रवाल, दीपक मिश्रा, राकेष सिंह, राकेष पाण्डेय, संजय तिवारी, सर्वेष सिंह, राजीव मेहरोत्रा, आषीश गुप्ता, षीला मिश्रा, अभिशेक सिंह व सुषील सिंह सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।