एल्डा फाउंडेशन ने साइकिल मार्च निकाल कर यातायात के प्रति किया जागरूक

मार्च का शुभारंभ G20 की ब्रांड अंबेसडर स्कवाडन लीडर तूलिका रानी ने हरी झंडी दिखाकर किया

क्राइम रिव्यू
लखनऊ। एल्डा फाउंडेशन की ओर से सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत शनिवार को एक साइकिल रैली एवं पैदल मार्च का आयोजन किया गया। केडी सिंह बाबू स्टेडियम से शुरू हुए मार्च का समापन जीपीओ पर हुआ।
मार्च का शुभारंभ G20 की ब्रांड अंबेसडर स्कवाडन लीडर तूलिका रानी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर रेडियो सिटी के RJ विक्रम ब्रांड एंबेसडर के रूप में, सुजाता पॉल फेस ऑफ द इवेंट के रूप में, साइक्लोपीडिया लखनऊ साइकिलिंग पार्टनर, एवं क्रॉसफिटर अभिषेक मोटीवेटर ऑफ इवेंट के रूप में उपस्थित रहे। यात्रा में नवयुग गर्ल्स डिग्री कॉलेज की छात्राओं एवं सर्वोभय फाउंडेशन के बच्चों ने भी भाग लिया। फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ पूजा शाहीन ने बताया कि फाउंडेशन निरंतर लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रहा है। उसी कड़ी में एक साइकिल यात्रा एवं पैदल मार्च का आयोजन किया गया।फाउंडेशन के उपाध्यक्ष हेमंत भसीन ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना एवं उनको असावधानी के कारण सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं से सचेत करना था। इस मौके पर फाउंडेशन के महासचिव जुनैद अहमद, श्वेता सूरी, अनीमा दवे, मधु दुबे, चिराग, अभिषेक आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!