लीलावती मुंशी बालगृह में राशन व खिलौने बांटे
इनरव्हील क्लब आफ लखनऊ डिस्ट्रिक्ट 312 की अध्यक्षा मालविका गुप्ता व सचिव शिखा राज की अगुवाई में।हुआ आयोजन

क्राइम रिव्यू
लखनऊ। इनरव्हील क्लब आफ लखनऊ डिस्ट्रिक्ट 312 ने शनिवार को लीलावती मुंशी बालगृह मोती नगर में राशन, छोटे बच्चों का दुग्ध आहार लैक्टोजन, कपड़े, खिलौने और पालना वितरित किया। राशन के अन्तर्गत आटा, चावल, अरहर दाल, दलिया, बेसन, सूजी आदि दिये गये। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्षा मालविका गुप्ता सचिव शिखा राज, सदस्य अर्चना पुरी और कृष्णा उपस्थित थीं।