एकल भारत लोक शिक्षा परिषद् लखनऊ चैप्टर महिला विभाग ने आयोजित की अमीलिया नामक प्रदर्शनी

कृष्णा जन्माष्टमी, राखी एवं तीज त्यौहार का कार्यक्रम भी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया

क्राइम रिव्यू

लखनऊ। एकल भारत लोक शिक्षा परिषद् लखनऊ चैप्टर महिला विभाग द्वारा रेगनेण्ट होटल निराला नगर में शुक्रवार को अमीलिया नामक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शिनी का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि मौजूद भारत लोक शिक्षा परिषद् के ट्रस्टी उमाशंकर हलवासिया ने प्रथम पूज्य श्रीगणेश का पूजन एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य यह है कि एकल द्वारा संचालित ग्रामीण क्षेत्रो में एकल विद्यालय के बच्चों की मदद की जा सके। प्रदर्शिनी में लखनऊ, कानपुर, बनारस, जयपुर, मुंबई सहित अन्य शहरो से लोगो ने साड़ी, सलवार सूट, डिजाइनर ड्रेस, ज्वेलरी, आर्टिफीसियल ज्वेलरी, राखी, भगवान के वस्त्र, सजावट के सामान के स्टॉल लगाए। लखनऊ की युवा डिजाइनर प्राची जायसवाल के स्टॉल साईं प्राविशी बाई प्राची, लाडली साड़ी, द सेक्रेट ऑउटफिट बाई अरुणिमा सहित अन्य स्टॉलों पर लगे डिजाइनर शूट व साड़ियां आकर्षण का केंद्र रहीं। वहीं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत उन्नाव जिले के औरास ब्लॉक के महिला स्वयं सहायता समूह के स्टॉल पर लगे चिकनकारी कपड़े, टेडी बीयर, एलोवीरा बेस्ड साबुन की भी बिक्री हुई।

कृष्णा जन्माष्टमी, राखी एवं तीज त्यौहार भी हर्षोल्लास से मनाया
प्रदर्शिनी में कृष्णा जन्माष्टमी, राखी एवं तीज त्यौहार का कार्यक्रम भी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमे महिलाओ द्वारा आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किये गये। इस मौके पर अध्यक्षा सीमा अग्रवाल, सचिव बिन्दु बोरा एवं रेशु भाटिया, कविता अग्रवाल, आदर्श गोयल, कोषाध्यक्ष अंजना अग्रवाल, विभा जालान एवं रितु, रेनू, मीनू, नीलम, अर्चना, अमिता व लखनऊ चैप्टर के पदाधिकारी आशीष अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, रवीश कुमार अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, परमेश मित्तल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!