विधायक डॉ नीरज बोरा ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को लम्बित कार्यों को जल्द पूरा करने के दिये निर्देश

डा. बोरा ने पेयजल, सीवर, सड़क व नालियों से सम्बन्धित अधिकारियों को विकास कार्यों की रफ़्तार बढ़ाने के निर्देश दिए

क्राइम रिव्यू

लखनऊ। लखनऊ उत्तर के विधायक डा. नीरज बोरा ने गुरुवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में नगर निगम, जल निगम, जल संस्थान एवं सुऐज इंडिया द्वारा अब तक सम्पन्न, प्रक्रियाधीन एवं प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा के लिए बैठक की। सीतापुर रोड स्थित कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक में उन्होंने काम की सुस्त रफ़्तार पर जहां खिन्नता दिखाई वहीं अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों की सराहना भी की।

विधायक डा. बोरा ने कहा कि लम्बित पड़े कार्यों को तत्काल पूरा किया जाय। वर्षों से लम्बित कार्यों की अद्यतन स्थिति से अवगत कराने के निर्देश के साथ ही कहा कि विकास कार्यों के लिए धन की कमी का बहाना न बनाया जाए। उन्होंने लम्बित प्रस्तावों की प्रतिलिपि मांगी और कहा कि प्रस्तावों को मंजूरी दिलाने तथा बजटीय प्रावधान हेतु संबंधित मंत्री तथा मुख्यमंत्री तक वे अपनी बात रखेंगे। डा. बोरा ने पेयजल, सीवर, सड़क व नालियों से सम्बन्धित अधिकारियों को विकास कार्यों की रफ़्तार बढ़ाने के निर्देश दिए। यह भी कहा कि स्वच्छता अभियान की मानिटरिंग की जाय। जी-20 देशों की राजधानी में प्रस्तावित बैठकों के दृष्टिगत पुराना लखनऊ की साज सज्जा की बात भी की। बैठक में अपर नगर आयुक्त अनूप बाजपेई, डा. अरविन्द राव, नगर निगम जोन तीन के अधिशासी अभियंता पुनीत ओझा, जलकल के अधिशासी अभियंता मनोज शुक्ला, सुएज इंडिया के निदेशक मनोज मठपाल तथा जल निगम के महाप्रबंधक समेत दो दर्जन से अधिक अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!