नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में निशुल्क कोचिंग अभ्युदय योजना का शुभारंभ

प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी ने छात्राओं का आवाहन किया कि वे इस योजना का अधिकाधिक लाभ उठाएं और महाविद्यालय और परिवार का नाम रोशन करें

क्राइम रिव्यू

लखनऊ। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु संचालित निशुल्क कोचिंग अभ्युदय योजना का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ आईएएस अधिकारी व उपाम लखनऊ के महानिदेशक एल वेंकटेश्वरलू एवं टी एन कौशल सलाहकार अभ्युदय व पूर्व आई एफ एस अधिकारी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्पण और दीप प्रज्वलन से किया। इसी क्रम में राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में स्वामी विवेकानंद जी की चित्र पर माल्यार्पण किया गया।कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी में बुके व मोमेंटो देकर किया। अपने स्वागत संबोधन में प्राचार्य ने कहा कि माननीय वेकश्वर लू सर विभिन्न प्रशासनिक दायित्वों के निर्वहन के साथ ही उपनिषद के प्रकांड वेत्ता हैं। उन्होंने छात्राओं का आवाहन किया कि वे इस योजना का अधिकाधिक लाभ उठाएं और अपना नाम, महाविद्यालय का नाम और परिवार का नाम रोशन करें।तत्पश्चात अभ्युदय योजना के महाविद्यालयी प्रभारी डाक्टर जय प्रकाश ने बताया कि महाविद्यालय में अब तक इस योजना के अंतर्गत 653 छात्राओं ने अपना पंजीकरण कराया है। इस अवसर पर उपाम के महानिदेशक एल वेंकटेश्वरलू ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अभ्युदय का अर्थ है सर्वतोन्मुखी विकास अर्थात सभी लोग अपनी अंदर की निहित ऊर्जा को क्रियाशील करें ताकि उनका उत्कर्ष हो सके। उन्होंने आगे कहा कि ज्ञान और विकास के लिए अनुशासन आवश्यक है और छात्राओं को परिश्रम तथा अध्ययन स्वयं ही करना होगा ,शिक्षक मात्र मार्गदर्शन ही कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं की पूरी तरह से तैयारी कराई जाएगी और आप रटने के स्थान पर और बौद्धिक विश्लेषण की क्षमता का विकास करें। साथ ही अपनी संवाद शैली भी अच्छी करें। उन्होंने छात्राओं को सलाह दिया कि वे अपने साथियों के साथ मिलकर मॉक टेस्ट की तैयारी करें, जीवन में सदा सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाएं, अपने प्रतिस्पर्धी छात्राओं से ईर्ष्या की भावना न रखें।उन्होंने छात्राओं को आगाह किया कि आप तकनीकी का प्रयोग सकारात्मक दिशा में और उत्पादक कार्यों में करें। आपकी ऊर्जा और समय बचेगा तभी आप प्रतियोगी परीक्षाओं की भली प्रकार तैयारी कर पाएंगी। श्री लू ने छात्राओं को स्वास्थ्य वर्धक आहार अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्राओं से आगे कहा कि आप समाचार पत्र और टीवी चैनल से उन अंशो को अपनाएं जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लाभदायक हों। सतत आत्म विश्लेषण ही छात्राओं को जीवन में आगे ले जाएगा। उन्होंने शिक्षकों से भी अनुरोध किया कि वे अपने छात्राओं को आगे बढ़ाने का व्रत लें और सभी लोग इस योजना को सफल बनाने के लिए मनोयोग से जुड़ जाएं। इसी क्रम में एक अन्य गणमान्य वक्ता और योजना के राज्य सलाहकार श्री टी एन कौशल ने कहा की इस योजना से कोई भी छात्रा जुड़ सकती है और विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकती है। कॉलेज के अंदर ही आप के लिए कोचिंग की व्यवस्था हो गई है और आप सभी इसका लाभ उठाएं। आपको अभ्युदय पोर्टल पर पर इग्नू और एनसीईआरटी के नोट्स मिल जाएंगे। इसके अतिरिक्त उन अधिकारियों के भी नोट्स मिल जाएंगे जिन्होंने अभी हाल ही में प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण की है। अभ्युदय उपाम का एक यूट्यूब चैनल है उस पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के साक्षात्कार उपलब्ध है। छात्राएं उन्हें भी देख सकती हैं। इस अवसर पर एक अन्य अतिथि श्री अवनीश कुमार शर्मा ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत सभी कुछ आप को निशुल्क मिल रहा है अतः आप इस योजना का लाभ उठाएं। विशेष बात यह है कि अभिनय की कोचिंग में आपको विभिन्न विभागों के कार्यरत अधिकारियों से भी शिक्षण और प्रशिक्षण सीधे प्राप्त होगा जो आपको अन्य किसी निजी कोचिंग संस्थान में उपलब्ध नही है।

इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे। छात्राओं ने भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर प्रतिभागिता की और उक्त येजना में अपनी रुचि दिखाई। छात्राओं के उत्साह को देखते हुए कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में अभ्युदय योजना के संचालन में महाविद्यालय अग्रणी स्थान रखेगा।कार्यक्रम का संचालन डॉ शालिनी श्रीवास्तव एसोसिएट प्रोफेसर अंग्रेजी विभाग, असिस्टेंट प्रोफेसर अर्थशास्त्र, ने किया। धन्यवाद ज्ञापन का कार्य डाॅ जयप्रकाश वर्मा के द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!