मित्र सेवा डिजी पोर्टल एवं मित्र बीमा पोर्टल का शुभारम्भ

मित्र सेवा इंश्योरेंस एवं फिनटेक प्राइवेट लिमिटेड की दूसरी वर्षगांठ एवं स्थापना दिवस पर हुआ शुभारंभ

क्राइम रिव्यू
लखनऊ। मित्र सेवा इंश्योरेंस एवं फिनटेक प्राइवेट लिमिटेड की दूसरी वर्षगांठ एवं स्थापना दिवस पर एक होटल में आयोजित समारोह में नए मित्र सेवा डिजी पोर्टल एवं मित्र बीमा पोर्टल का शुभारम्भ किया गया। कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक प्रेम सिंह आज़ाद ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि इससे कम आय वाले व्यक्तियों को मात्र 199 रुपये एवं 399 रुपये सालाना प्रीमियम पर 5 लाख एवं 10 लाख का दुर्घटना बीमा एवं हॉस्पीकैश की सुविधा देकर सुरक्षा प्रदान की जाएगी।
प्रबंध निदेशक प्रेम सिंह आज़ाद ने बताया कि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना “डिजिटल क्रांति” से प्रेरित होकर स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए यह निर्णय लिया गया है। इसके तहत कंपनी स्वरोजगार के लिए हाईस्कूल पास व्यक्ति को मात्र 12 प्रतिशत ब्याज पर 2 लाख रुपये का लोन देती है। साथ ही ग्रामीण महिलाओं को ग्रुप के माध्यम से जोड़कर उनकी क्षमता के आधार पर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराता है। श्री आजाद ने बताया कि मित्र सेवा से जुड़ कर कोई भी बेरोजगार व्यक्ति कम से कम 40 हजार से 50 हजार प्रतिमाह अपनी आय कर सकता है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 तक 5 लाख युवाओं और महिलाओं को स्वरोजगार प्रदान करने का लक्ष्य है, ताकि वो आत्मनिर्भर बनकर समाज के आर्थिक उत्थान में अपना योगदान कर सकें। इस मौके पर संस्थापक एवं कार्यकारी निदेशक रेनू सिंह, निदेशक गण नागेश्वर राव, आनंद कृष्ण, राम बाबू प्रसाद, शशिधर, हरिकृष्णा के साथ मित्र सेवा के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!