उच्च स्तरीय आवासीय सुविधाओं के साथ रुद्र इन बैंक्वेट हॉल का शुभारंभ

आधार खेड़ा, कुर्सी रोड स्थित रुद्र इन बैंक्वेट हॉल का उद्घाटन महापौर सुषमा खर्कवाल ने किया

क्राइम रिव्यू

लखनऊ। आधार खेड़ा, कुर्सी रोड स्थित रुद्र इन बैंक्वेट हॉल का शुभारंभ रविवार को हुआ। बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित महापौर सुषमा खर्कवाल ने इसका उद्घाटन फीता काट कर किया। उन्होंने प्रतिष्ठान के मालिकों को बधाई दी। महापौर ने उपस्थित सभी लोगों का आह्वान किया कि हमे स्वस्छ लखनऊ स्वस्थ लखनऊ के संकल्प को पूरा करना है। इसके लिए सभी लोग अपने क्षेत्र के पार्कों को गोद लेकर उसे हरा भरा करे। महापौर ने कहा कि अपने माता पिता की स्मृति में पौधा लगाकर उसे संरक्षित कर सकते हैं।रुद्र इन बैंक्वेट के प्रबंध निदेशक ने धनजंय कुमार पात्रा ने बताया कि यह बैंक्वेट हॉल में 12 कमरे व चार हॉल बने हुए हैं। यहां शादी विवाह, बैठक, सम्मेलन या फिर प्रदर्शनी समेत अन्य शुभ मांगलिक कार्यों के लिए बैंकट हॉल में विशेष व्यवस्था है। यहां रिंग सेरेमनी, बर्थ डे पार्टी अमित अन्य शुभ मांगलिक कार्यो के लिए विशेष व्यवस्था है। होटल में आवासीय सुविधा के साथ चौबीस घण्टे कमरे में वाई फाई व रूम सर्विस, अल्ट्रा आधुनिक व डीलक्स कमरे का भी व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि किफायती दरों पर लोगों को शादी, विवाह की बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी। साथ ही प्रबंध निदेशक धनजंय जी ने कहा कि अर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को 50 फीसदी तक की रियायत दी जाएगी। इस मौके पर प्रतिष्ठान के गीता हैरिया, अशोक सेठ, अनिल सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस मौके पर ज्योति, अनिल पाण्डेय, यश भारती, सुमन मनराल, अंजली बोनाल, पुष्पा वार्ष्णेय, पूर्ण सिंह जीना, मंजू पडलिया, के एन पाण्डेय, एकता गुप्ता,सरोज खुल्बे आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। संचालन वरिष्ठ कवियत्री राधा बिष्ट ने किया।सामाजिक क्षेत्रो में कार्य करने वालो का हुआ सम्मान
कार्यक्रम में महापौर सुषमा खर्कवाल ने विभिन्न सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने के लिए हरीश पंत, गणेश जोशी, करुणा पाण्डेय, राधा बिष्ट, कंचन पाठक, विमल पंत, कृष्ण कुमार मिश्रा, निर्मला पंत के साथ पत्रकारिता के लिए विवेक पाण्डेय को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!