बोरा नर्सिंग कालेज में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ, पहले दिन रानी लक्ष्मी बाई व पदमिनी हाउस ने मारी बाजी

कॉलेज निदेशक बिन्दू बोरा ने कहा-शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी विद्यार्थी जीवन में विशेष महत्व

क्राइम रिव्यू

लखनऊ। सीतापुर रोड स्थित बोरा इंस्टीट्यूट ऑफ एलाइड हेल्थ साइंसेज (नर्सिंग कॉलेज) में गुरुवार से तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता के प्रथम दिवस रानी लक्ष्मी बाई हाउस व पदमिनी हाउस ने 8-8 पदक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे। वहीं शिवाजी हाउस और विवेकानन्द हाउस ने 3-3 पदक प्राप्त किए।
प्रतियोगिता का शुभारंभ कॉलेज निदेशक बिन्दू बोरा ने दीप प्रज्जवलन कर किया। श्रीमती बोरा ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क होता है, जो खेलों के बिना संभव नहीं है। खेलों के माध्यम से बच्चों का सर्वागीण विकास होता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी विद्यार्थी जीवन में विशेष महत्व है। खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है, जिससे इंसान मानसिक और शारीरिक रुप से स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं अपने विद्यार्थी जीवन में विशेष रुप से खेलों का अनुसरण करें।खेलकूद प्रतियोगिता का आरंभ शाटपुट से हुआ। बालक वर्ग में विवेकानन्द हाउस के नितिन प्रथम स्थान पर रहे। पदमिनी हाउस के गौरव द्वितीय व शिवाजी हाउस के पुनीत ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं बालिका वर्ग में पदमिनी हाउस की प्रतिमा ने बाजी मारी। रानी लक्ष्मी बाई से खुशी दूसरे व शिवा जी हाउस से प्राची सिंह तीसरे स्थान पर रहीं।शतंरज प्रतियोगिता में बालक वर्ग से पदमिनी हाउस के हिमांशू प्रथम, विवेकानन्द हाउस के राकेश द्वितीय व रानी लक्ष्मी बाई से अभिषेक तीसरे स्थान पर रहे। वहीं बालिका वर्ग में पदमिनी हाउस की अर्चना यादव प्रथम, रानी लक्ष्मी बाई से कोमल दूसरे व शिवाजी हाउस से साक्षी तीसरे स्थान पर रहीं।लम्बी कूद में बालक वर्ग से रानी लक्ष्मी बाई हाउस के आलोक ने बाजी मारी। वह प्रथम स्थान पर रहे। वहीं दूसरे स्थान पर विवेकानन्द हाउस से आकाश द्वितीय व पदमिनी हाउस के वकारुद्दीन तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में रानी लक्ष्मी बाई हाउस की सरला ने प्रथम, पदमिनी हाउस की निशा दूसरे और शिवाजी हाउस की सरिता तीसरे स्थान पर रहीं।वहीं ऊंची कूद में बालक वर्ग में पदमिनी हाउस के प्रेम सागर ने प्रथम स्थान हासिल किया। रानी लक्ष्मी बाई से आलोक दूसरे व शिवाजी हाउस से हिमांशू तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में पदमिनी हाउस की चेतना प्रथम व रानी लक्ष्मी बाई से सुश्मिता ने दूसरा व पूजा ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस दौरान नर्सिंग कॉलेज प्राचार्या डॉ शीला तिवारी, आकांक्षा गुप्ता, रविन्द्र कुमार गुप्ता, शोएब खान, रजत, अवनीश मिश्रा, अभिषेक सिंह, प्रतीक्षा, कामिनी, शिवा, कंचन, प्रियंका, डा जया व डा फातिमा शिक्षकगण सहित समस्त कॉलेज स्टाफ उपस्थित रहा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!