उत्तर प्रदेश की रहने वाली इशिता किशोर ने सिविल सर्विस परीक्षा मे किया टॉप, जानें पढ़ाई से लेकर सब जानकारी

क्राइम रिव्यू: संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस परीक्षा  का परिणाम जारी कर दिया गया है. परीक्षा में इशिता किशोर ने टॉप किया है. इशिता किशोर ने तीसरे प्रयास में यह कामयाबी हासिल की है. इशिता, उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी  से की हैं. उन्हें मधुबनी पेंटिंग का शौक है.

इशिता किशोर ने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री राम कॉलेज ऑफ कार्मस से इकनॉमिक्स में पढ़ाई की है. इशिता का ग्रेजुएशन में ऑप्शनल सब्जेक्ट पॉलिटिकल सांइस और इंटरनेशनल रिलेशन्स था. इसके बाद उन्होंने एक मल्टीनेशनल कंपनी में बतौर रिस्क एडवाइजर की नौकरी की. लेकिन, भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाने का सपना उन्हें सिविल सेवा परीक्षा की तरफ ले आया और उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी.

और भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया को नहीं मिली कोई राहत, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 1 जून तक बढ़ाई

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!