स्टेट रोलबॉल प्रतियोगिता के लिए लखनऊ की टीम का चयन, दी गई किट

1 से 3 सितंबर तक गाजियाबाद में आयोजित होगी स्टेट रोलबॉल प्रतियोगिता

क्राइम रिव्यू
लखनऊ। 1 से 3 सितंबर तक गाजियाबाद में आयोजित होने वाली स्टेट रोलबॉल प्रतियोगिता के लिए लखनऊ की टीम के खिलाड़ियों का चयन हो गया। बुधवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल जानकीपुरम में लखनऊ रोलबॉल टीम के खिलाड़ियों को लखनऊ सिविल डिफेंस के सीनियर असिस्टेंट डिप्टी कंट्रोलर मनोज वर्मा ने किट वितरित की।
मनोज वर्मा ने कहा कि वर्तमान में समय बदल गया है। आज पढ़ाई के साथ खेलकूद भी हमारे जीवन का अभिन्न अंग हो गया है। शरीर को फिट रखने के लिए खेल बहुत जरूरी है। श्री वर्मा ने बताया कि गाजियाबाद में होने वाली राज्य प्रतियोगिता में लखनऊ की अंडर 11 और अंडर 17 की बॉयज और गर्ल्स की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। जिसके लिए खिलाड़ियों द्वारा रोलबाल के वरिष्ठ प्रशिक्षक नीरज श्रीवास्तव की देखरेख में कड़ा अभ्यास किया जा रहा है। लखनऊ रोलबाल स्पोर्ट्स एसोसिएशन की सचिव मंजू श्रीवास्तव ने उम्मीद व्यक्त किया कि लखनऊ के खिलाड़ी हमेशा की तरह अपना बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।
खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार से हैं..
अंडर 11 बॉयज
आरुष कुमार मिश्रा, सार्थक वर्मा, सक्षम श्रेयस, सात्विक, हर्ष, विख्यात, आयांश, अथर्व, शाश्वस्त, शौर्य,
अंडर 11 गर्ल्स
आद्या, इप्शिता, अमाल्या,   आशिरिया, अनन्या, आरोही, रिचेल, मायरा, प्रियल, श्रेष्ठा,
अंडर 17 बॉयज
प्रज्जवल, हुसैन, अफजल, अरनव मोहन, शुभ, हमाद, अनय, देवांश, अखंड
अंडर 17 गर्ल्स
काव्या, प्रज्ञा, शिवांगी, शुभिका, नाइसा
ऑफिसियल
नीरज श्रीवास्तव, प्रकाश कुमार मिश्रा, आदित्य बाजपेई, मनोज वर्मा, अनुपेंद्र सिंह, गौरव साहनी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!