दिल्ली पब्लिक स्कूल जानकीपुरम में हुई अंतर्सदन समूह गायन प्रतियोगिता में मंडेला सदन विजयी

प्रिंसिपल नीरू भास्कर ने संगीत के सात सुरों की तरह एकता के सूत्र में बंधे रहने का संदेश दिया

क्राइम रिव्यू

लखनऊ। दिल्ली पब्लिक स्कूल जानकीपुरम विद्यालय के सभागार में मंगलवार को अंतर्सदन समूह गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 3 से 5 तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। गायन प्रतियोगिता में जो गीत गाए गए, वे प्रेरणात्मक गीत थे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले चारों सदनों के नाम संगीत के सात स्वरों के आधार पर रखे गए थे। पंचम समूह , धैवत समूह, गांधार समूह और निषाद समूह। छात्रों ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया। सभी सदनों के विद्यार्थियों ने ऊर्जा और उत्साह के साथ मंच पर अपनी प्रस्तुति दी। सभी ने प्रेरणादायक गीत सुनकर खूब आनंद उठाया। निर्णायक दल ने भी प्रतियोगियों की भूरि – भूरि प्रशंसा की तथा मण्डेला सदन को प्रथम, टैगोर सदन को द्वितीय स्थान घोषित किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या नीरू भास्कर ने अपने आशीर्वचनों से बच्चों का उत्साहवर्धन तथा प्रशंसा करते हुए भविष्य में ऐसे ही सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ते रहने को प्रेरित करते हुए संगीत के सात सुरों की तरह एकता के सूत्र में बंधे रहने का संदेश दिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!