अब छात्राएं बनेगी आत्मनिर्भर, जीजीआईसी विकासनगर में शुरू हुआ ब्यूटी एण्ड वेलनेस ट्रेड कोर्स

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत व्यवसायिक शिक्षा का शुभारंभ

क्राइम रिव्यू
लखनऊ। विकास नगर स्थित राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज में व्यावसायिक शिक्षा के ट्रेड- ब्यूटी एण्ड वेलनेस की कक्षाओं का शुभारंभ हो गया। प्रशिक्षक कंचन सिंह ने सेमिनार आयोजित कर छात्राओं को हेयरकट और मेकअप का प्रैक्टिकल करके दिखाया और मेकअप के गुर सिखाए। कार्यशाला में हेयर एक्सपर्ट प्रीतिमा वर्मा ने ऑबजेक्ट के बालों की कटिंग करके छात्राओं को दिखाया और मेकअप आर्टिस्ट रीनत ने ऑबजेक्ट के चेहरे पर मेकअप करके छोटी छोटी बारीकियों के बारे में बताया। प्रधानाचार्या कुसुम वर्मा ने बताया कि छात्राएं बहुत उत्साहित हैं। ये कोर्स कक्षा 9 की छात्राओं के लिए है। ब्यूटी एण्ड वेलनेस में छात्राएं सीखकर भविष्य में जहाँ अपना करियर संवार सकेंगी वहीं वे वेलनेस कोर्स करके स्वयं स्वस्थ रहेंगीं। साथ ही घर-परिवार में, समाज में सबको स्वस्थ रखने की ओर अग्रसर होंगी। सेमिनार में कक्षा 9 की सभी छात्राएं तथा समस्त शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!