वाराणसी से विन्ध्यनगर जा रही रोडवेज बस मारकुंडी घाटी में सौ फीट गहरी खाई में गिरी, 21 यात्री घायल

क्राइम रिव्यू: वाराणसी से विन्ध्यनगर जा रही तेज रफ्तार बस अन‍ियंत्र‍ित होकर रोडवेज बस मंगलवार की मध्य रात्रि मारकुंडी घाटी में करीब सौ फीट खाई में गिर गई। सवार 35 यात्रियों में से 21 घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। प्रशासन व पुलिस टीम ने घायलों को एंम्‍बुलेंस से जिला अस्पताल भ‍िजवाााय। अस्‍पताल में गंभीर रुप ये घायल 12 लोगों को भर्ती किया गया। शेष को प्राथमिक उपचार कर छोड़ दिया गया।

और भी पढ़ें: पाइप चोरी का आरोप लगाने पर पड़ोसी ने किसान को उतारा मौत के घाट, खेत में पड़ा मिला शव

रोडवेज बस में सवार देवांश गुप्ता, नंदिनी राय, रानी, दीपक श्रीवास्तव, नैना गुप्ता, आस्था पांडेय, शिवम सिंह, जगदीश, सुनील कुमार गुप्ता, कमलेश प्रसाद श्रीवास्तव, किरण लता श्रीवास्तव, उर्मिला गुप्ता, ब्रह्मानंद त्रिपाठी, बचाऊ प्रसाद, मनीष कुमार गुप्ता, दिव्यांश, सरोज पांडेय, किरण गुप्ता, विपिन सिंह, गौरीशंकर गुप्ता व सोनी श्रीवास्तव दुर्घटना में घायल हुईं। मौके पर सदर एसडीएम शैलेन्द्र मिश्र, आपदा सलाहकार पवन शुक्ला, गुरमा चौकी इंचार्ज मनीष द्विवेदी के साथ पुलिस टीम ने पहुंचकर घायलों की मदद की और सभी को अस्पताल में भर्ती कराया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!