SDRF के 76जवानों की ट्रेनिंग पूरी, कमांडेंट ने दिए प्रमाण पत्र

लखनऊ । बंथरा के नूरनगर भदरसा में  स्थित एसडीआरएफ हेड क्वाटर में गुरुवार को 58 दिवसीय आपदा प्रबंधन कोर्स का समापन समारोह का आयोजन किया गया। 58 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में एसडीआरएफ के 76 जवानो को आपदा से निपटने के लिये पूरी तरह तैयार किया गया। इस दौरान एसडीआरएफ के कमांडेंट डा०सतीश कुमार ने सभी  प्रशिक्षित जवानो को प्रमाण पत्रो का वितरण किया।

डॉ सतीश कुमार  ने जवानों को सम्बोधित करते हुये कहा  अभ्यास को सफलता का सबसे अहम हथियार बताया , जबकि दो माह के प्रशिक्षण के दौरान किसी के कोरोना संक्रमित ना होने पर प्रशिक्षण प्रभारी श्री शोभनाथ यादव , सैन्य सहायक श्री एहसान उल्लाह खां , सूबेदार सैन्य सहायक श्री अखिलेश शर्मा के साथ N.D.R.F. के प्रशिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

वही, मीडिया प्रभारी शिवकिशोर पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि  एनडीआरएफ के कोर्स अधिकारी नीरज कुमार के नेतृत्व में पूर्ण रूप से प्रशिक्षित एनडीआरएफ के गोताखोर,कुशल तैराक एवं हर आपदा से निपटने में सक्षम 14 सदस्यीय प्रशिक्षण टीम ने एसडीआरएफ के प्रशिक्षुओ को विभिन्न आपदाओ से निपटने के लिये पूरी तरह तैयार किया।उपकमांडेट व कोर्स अधिकारी नीरज कुमार ने बताय एसडीआरएफ के प्रशिक्षु जवानो को प्रशिक्षण के दौरान कम से कम समय में अधिक से अधिक वास्तविक आपदाओ के दृश्यों से अवगत कराकर और राहत एवं वचाव के तरीको का अभ्यास कराया गया | प्राकृतिक आपदा एवं कृतिम आपदाओ में प्राथमिक चिकित्सा उपचार,  केमिकल, वायोलोजिकल, रेडिओलोजिकल और न्यूक्लियर ध्वस्त ढाचा खोज एवं बचाव, बाढ़ बचाव, भूकंप, रेल दुर्घटना आदि का पूर्ण प्रशिक्षण दिया गया ताकि  भविष्य में उत्तरप्रदेश की

एसडीआरएफ आपदाओ में जन मानस का अमूल्य जीवन बचा सकेI एसडीआरएफ में  प्रशिक्षित जवानों की संख्या 578 पहुँच गयी है। इस अवसर पर एसडीआरएफ के कमांडेंट डा०सतीश कुमार,उपकमांडेट नीरज कुमार, एसडीआरएफ के शिविरपाल,  भूतनाथ गुप्ता , निरीक्षक हरेन्द्र पासवान ,एनडीआरएफ के सबइस्पेक्टर संदीप कुमार,ओमवीर राणा, परिवहन प्रभारी  आरके शुक्ला , पीसी राजशेखर श्रीवास्तव सहित पूरी प्रशिक्षण टीम के  76 प्रशिक्षु जवान उपस्थित रहे I

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!