ठंड से बचाव को समाजसेविका निधि तिवारी ने कालेज को दिए दो रूम हीटर

राजकीय बालिका इण्टर कालेज विकास नगर की छात्राओं की पिता के साथ मिलकर की मदद

क्राइम रिव्यू

लखनऊ। राजधानी शीत लहर की चपेट में है। जनजीवन अस्तव्यस्त है। छोटे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए विद्यालयों में अवकाश कर दिया गया है। लेकिन बोर्ड परीक्षा से जुड़े छात्र छात्राओं को ठंड में भी विद्यालय आना पड़ रहा है। कड़ाके की ठंड से राजकीय बालिका इण्टर कालेज विकास नगर की छात्राओं को बचाने के लिए रूद्र कला अकादमी की अध्यक्ष व समाजसेविका निधि तिवारी ने एक खूबसूरत पहल की। उन्होंने कॉलेज को दो रूम हीटर प्रदान किया है। इस कार्य मे उनका सहयोग उनके पिता पूर्व फारेस्ट रेंजर सुरेश चंद्र तिवारी ने किया है।राजकीय बालिका इण्टर कालेज विकासनगर की प्रधानाचार्या कुसुम वर्मा ने बताया कि कालेज में आ रही छात्राओं को ठंड से बचाव के लिए विभाग द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। परिसर में लकड़ी भी जलाई जा रही है। लेकिन ठंड के कारण कक्षा में छात्राओं को परेशानी हो रही थी। जब इस बात की जानकारी निधि तिवारी को हुई तो उन्होंने कॉलेज को दो हीटर उपहार के रूप में प्रदान किया। निधि तिवारी रूद्र कला एकेडमी की अध्यक्ष हैं और अपनी डांस एकेडमी के साथ साथ गरीब बच्चों को भी डांस सिखाती हैं। प्रधानाचार्या ने बताया कि हीटर मिलने के कारण हम इण्टरमीडिएट विज्ञान वर्ग वाली छात्राओं को विद्यालय बुलाकर पढ़ाई व प्रैक्टिकल करवा सके। हीटर पाकर कॉलेज की छात्राओं ने उनका आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!