समाजसेविका ओम सिंह ‘एलपीएस एक्सीलेंस 2023’ अवार्ड से सम्मानित

लखनऊ पब्लिक कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज द्वारा आयोजित समारोह में विभिन्न क्षेत्रों की 9 हस्तियों का हुआ सम्मान

क्राइम रिव्यू

लखनऊ। लखनऊ पब्लिक कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज ने समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता ओम सिंह समेत नौ हस्तियों को एलपीएस एक्सीलेंस अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया है। विनम्र खंड स्थित सभागार में आयोजित समारोह में जस्टिस शबीहुल हसनैन शास्त्री ने सभी को अंगवस्त्र, प्रतीक चिन्ह और एक्सीलेंस अवार्ड की ट्रॉफी प्रदान की।लखनऊ की ओम सिंह चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष हैं। ओम सिंह को यह सम्मान भोजन सेवा ‘सीता रसोई लखनऊ’ व ‘गौरैया संरक्षण अभियान’ और निशुल्क काउंसलिंग जैसे अनेकों सामाजिक हित में उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए प्रदान किया गया। सम्मानित होने वालों में भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर से डॉक्टर कार्तिकेय यादव, ब्रह्म कुमारी से राधा बहन, पुणे से प्रो उज्ज्वला बिंदले, प्रो जय कृष्ण अग्रवाल, सीनियर एडवोकेट हाई कोर्ट अखिलेश कालरा, केजीएमयू से डॉक्टर अजय वर्मा, नेशनल एथलीट अखंड प्रताप सिंह, एमिटी यूनिवर्सिटी से प्रो राज कुमार सिंह शामिल रहे। इस मौके पर LPCPS के डायरेक्टर हर्षित सिंह, नेहा सिंह, गरिमा सिंह, विजय आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!