द ANSY स्कूल के विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने को निकाली रैली

विद्यालय के चेयरमैन आशीष यादव, निर्देशिका नेहा सिंह व हरिराम सिंह ने हरी झंडी दिखाकर बच्चो की रैली को किया रवाना

क्राइम रिव्यू

बाराबंकी। द ANSY स्कूल के विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए मंगलवार को एक रैली निकाली। यह रैली छाया चौराहे से नाका सतरिख व बस स्टैंड से नाका सतरिख तक निकाली गई। विद्यालय के चेयरमैन आशीष यादव, निर्देशिका नेहा सिंह व हरिराम सिंह ने दीप प्रज्वलित कर व हरी झंडी दिखा कर बच्चो की रैली को रवाना किया । बच्चो ने हाथ में सड़क सुरक्षा से संबंधित तख्तियां लेकर व नारे लगा कर लोगो को सड़क सुरक्षा का संदेश दिया ।
लोगो ने तालिया बजा कर बच्चो का उत्साहवर्धन किया। चेयरमैन आशीष यादव ने MLC अंगद सिंह को स्मृति चिन्ह और शॉल देकर सम्मानित किया। MLC अंगद सिंह  ने बच्चो की सड़क सुरक्षा के नियम मानने के लिए शपथ दिलाई। रैली में बाराबंकी पुलिस व शिक्षको का अमूल्य सहयोग प्राप्त हुआ। प्रधानाचार्या आरती बाजपेई व विद्यालय के अधिकारी आशुतोष ओझा ने रैली की अगुवाई की। शिक्षको में प्रमुख रूप से विजय कुंवर सिंह, अपूर्वा जयसवाल, वीरेंद्र शर्मा, अंशिका पांडे, शालिनी दीक्षित, वैष्णवी सिंह, मुस्कान मिश्रा, जितेंद्र सिंह, सविता गौतम, आयुषी पटेल, नम्रता मिश्रा, मनीष, गीतांजलि दीक्षित, नाजिया अंजुम, दीपा विल्सन शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!