उन्नति फाउंडेशन संस्था ने जरूरतमंदों को गरम कपड़ा और अन्य उपयोगी वस्तुओ का किया वितरण

संस्था के युवा फाउंडर रोहित सिंह ने अपनी टीम के सदस्यों के साथ मिलकर जरूरमदों को बांटी खुशियां

क्राइम रिव्यू

लखनऊ। मकर संक्रांति के अवसर पर युवा वर्ग की ओर से एक अच्छी और सराहनीय पहल की गई। उन्नति फाउंडेशन संस्था के युवा फाउंडर रोहित सिंह ने अपनी टीम के सदस्यों ने मिलकर 15 जनवरी को जरूरतमंदों को गरम कपड़ा, चप्पल, कम्बल और अन्य उपयोगी वस्तुओ का वितरण किया।

“आओ मिलकर खुशियां बांटे, खुद के अनुपयोगी वस्तुओं से किसी के चेहरे में मुस्कान लाये ” स्लोगन के साथ यह आयोजन जनकीपुरम थाने के पास स्थित झुग्गी झोपड़ी में किया गया। जिसमे इस युवा वर्ग के साथ इनके उन्नति गुरुओं ने भी साथ दिया।। अध्यक्ष रोहित सिंह के साथ सचिव शैलजा पांडेय, संरक्षक ओंकार नाथ, राजेश पांडेय, उन्नति गुरु अखिलेश श्रीवास्तव, मनोज सिंह चौहान और युवा साथी सैफ खान (सह संयोजक), शबीना, रजत, मनीष, राहुल, देवेश, अभिनव, अरशद, संगीता एवं रंजीत सिंह मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!