‘यस वी कैन इण्ड टीबी’ थीम के साथ मनाया विश्व टीबी दिवस

टीबी हारेगा देश जीतेगा : डा. नीरज बोरा

क्राइम रिव्यू

लखनऊ। सक्षम लोगों को टीबी रोगियों को गोद लेना होगा। टीबी हारेगा और देश जीतेगा। टीबी मुक्त भारत का जो सपना हमारे देश के प्रधानमंत्री जी ने देखा है, उसको पूरा करने का संकल्प हम सभी को लेना होगा। उक्त बातें लखनऊ विधानसभा विधायक डा. नीरज बोरा ने विश्व टीबी (क्षय रोग) दिवस के अवसर पर शुक्रवार को ठाकुरगंज स्थित टीबी अस्पताल में कहीं। इस दौरान मौजूद मरीजों को पौष्टिक आहार व आवश्यक दवाईयां भी वितरित की गईं।विधायक डा. बोरा ने कहा कि क्षय रोग दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों में टीबी रोग के प्रति जागरुकता लाना है। उन्होंने कहा कि क्षय रोग एक संक्रामक बीमारी है। क्षय रोग के प्रति लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। टीबी रोग के प्रति लोगों में जानकारी का अभाव है। डा. नीरज बोरा ने बताया कि टीबी मुक्त भारत के लिए पूरे देश में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें यह तय किया गया कि जनप्रतिनिधियों की भागदारी से इस अभियान को सफल बनाने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि चिकित्सक होने के नाते मेरी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है। डा. बोरा ने कहा कि सक्षम लोगों को टीबी रोगियों को गोद लेना होगा। टीबी रोग हारेगा तभी हमारा देश जीतेगा। डा. बोरा ने मौजूद लोगों से भी टीबी रोगियों की पहचान कर उन्हें अस्पताल लाने अपील की। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. वसुधा सिंह, डा. आनन्द त्रिपाठी, डा. कपिल वर्मा, डा. एसपी सिंह सहित भाजपा नगर महामंत्री रामऔतार कन्नौजिया, मंडल अध्यक्ष विषाल गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष अनूप सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।टीबी नियंत्रण पर विचार-विमर्श
विश्व टीबी दिवस के अवसर पर टीबी अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों के साथ विधायक डा. नीरज बोरा ने टीबी नियंत्रण पर विचार विमर्श किया। इसकी गंभीरता को देखते हुए तय किया गया कि घर-घर जाकर टीबी मरीजों को चिन्हित किया जाए और उनके उपचार की समुचित व्यवस्था सुनिष्चित की जाए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!