कैरियर कान्वेंट गर्ल्स पीजी कॉलेज में ओरिएंटेशन कार्यक्रम सम्पन्न

छात्राओं को नई शिक्षा नीति के अनुसार अपनाए गए सिलेबस के बारे में जानकारी दी गई

क्राइम रिव्यू

लखनऊ। कैरियर कान्वेंट गर्ल्स पीजी कॉलेज में नए विद्यार्थियों के लिए आयोजित दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का गुरुवार को समापन हो गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रुप में लखनऊ विश्वविद्यालय की परीक्षा नियंत्रक, प्रोफेसर ए. एम. सक्सेना एवं प्रभात सिन्हा (रीजनल हेड ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट ,पियाजियो, प्रोफेशनल एंड मोटिवेशनल ट्रेनर) मौजूद रहे।
मुख्य वक्ता प्रो ए. एम. सक्सेना ने छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामना देते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा प्रथम सत्र में शामिल नई शिक्षा नीति के अनुसार अपनाए गए सिलेबस के बारे में जानकारी दी। वही प्रभात सिन्हा ने भी नए विद्यार्थियों को उनके बेहतर कल एवं सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही जीवन में सफलता प्राप्त करने के गुण भी पीपीटी के माध्यम से बताएं। इस महाविद्यालय की एकेडमिक डायरेक्टर शबाना खान कार्यक्रम में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ भेंट देकर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर सभी विभागाध्यक्ष ने भी नवांगतुकों को शुभकामनाएं दी। महाविद्यालय में गठित विभिन्न प्रकोष्ठ एवं सेल के संयोजक एवं सदस्यों ने पीपीटी के जरिए महाविद्यालय में आयोजित विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दीपक कुमार श्रीवास्तव ने शिक्षण विधि एवं सुविधाओं के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम की संचालिका डॉ रितु सक्सेना एवं डॉ स्मिता शुक्ला ने महाविद्यालय की कार्यप्रणाली एवं विभिन्न संकायों में पढ़ाई जा रहे विषयों के बारे में जानकारी दी। डॉ स्मिता शुक्ला ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!