धूमधाम से मनाया गया वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे
अखिल भारतीय फार्मेसिस्ट महिला संगठन का गठन, जिलाध्यक्ष सुप्रिया सिंह व उपाध्यक्ष खुशी सिंह बनाई गई
EditorSeptember 25, 2021
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने विश्व फार्मासिस्ट दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस मौके पर एसोसिएशन की महिला जिला इकाई का गठन भी किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व ड्रग लाइसेंस अथॉरिटी रमाशंकर, राष्ट्रीय सचिव मुजफ्फर अली, उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष महिला शाखा अर्चना दत्ता, अवध प्रदेश महासचिव अमरदीप सिंह उपस्थित रहे।
इस मौके पर अखिल भारतीय फार्मेसिस्ट महिला संगठन का गठन किया गया। सुप्रिया सिंह को जिलाध्यक्ष व खुशी सिंह को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान करोना काल से काम कर रहे फार्मासिस्टो को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कामरान खान, रमेश बघेल, अवनीश, मोहम्मद उस्मान, अनिल पाल, इंद्रजीत सिंह, विपिन कुमार, जितेंद्र, बालेंद्र व सलाउद्दीन समेत संगठन के पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।