प्रशिक्षण शिविर में छात्राओं ने सीखे आत्म सुरक्षा के गुण

मिशन शक्ति के अंर्तगत नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में हुआ आयोजन

क्राइम रिव्यू

लखनऊ। मिशन शक्ति के तृतीय चरण के अंर्तगत नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज शनिवार को छात्राओं को कराटे की ब्लैक बेल्ट खिलाड़ी प्रगति यदुवंशी एवं रश्मि मौर्य द्वारा आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। डॉक्टर सविता सिंह, प्रभारी शारीरिक शिक्षा विभाग की उपस्थिति में छात्राओं ने पूरे उत्साह से आत्म सुरक्षा के तरीके सीखे। साथ ही साथ महाविद्यालय में एनसीसी एनएसएस एवं रेंजर्स की छात्राओं द्वारा महाविद्यालय मे स्वच्छता पखवाड़ा भी चलाया गया। कार्यक्रम के दौरान लेफ्टिनेंट प्रतिमा शर्मा एवं विशाखा कमल द्वारा छात्राओं को स्वावलम्बन के विषय में जानकारी दी गई। इसमें छात्राओं की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान के लिए उचित मार्गदर्शन किया गया। वही थाना अलीगंज की महिला दरोगा सकीना खान द्वारा छात्राओं को महिला हेल्पलाइन, साइबर क्राइम, घरेलू हिंसा एवं महिलाओं से अनैतिक दुर्व्यवहार संबंधी रोकथाम आदि के लिए प्रचलित कानूनों की जानकारी दी गई। छात्राओं को पिंक बूथ और पिंक स्कूटी के बारे में भी अवगत कराया, जिससे समस्या होने पर वह उसकी मदद ले सके। इस वेबिनार में लगभग 35 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। साथ ही मिशन शक्ति की टीम ने भी छात्राओं को मार्गदर्शन किया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी ने छात्राओं को इस बदलते परिवेश में अपनी सुरक्षा एवं अत्याचार के प्रति सजग रहने की सलाह दी। कार्यक्रम का संचालन लेफ्टिनेंट प्रतिमा शर्मा ने किया। कार्यक्रम की रूपरेखा मिशन शक्ति की टीम डा. सविता सिंह, डा. विशाखा कमल, एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट प्रतिमा शर्मा, रेंजर्स प्रभारी डा. रश्मि अग्रवाल द्वारा तैयार की गई।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!