महिला महाविद्यालय में नवप्रवेशित छात्राओं का हुआ स्वागत

नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में हुआ आयोजन

क्राइम रिव्यू
लखनऊ। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में बीएससी, बीकॉम तथा बीए के नवप्रवेशित छात्राओं का नवागत स्वागत एवं अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के प्रथम चरण में बीएससी तथा बीकॉम की छात्राओं का नवागत स्वागत कार्यक्रम तत्पश्चात बी.ए. की छात्राओं के नवागत स्वागत कार्यक्रम से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का प्रारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी एवं समस्त प्राध्यापकों द्वारा मां सरस्वती जी की वंदना, दीप प्रज्वलन तथा पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के उपलक्ष में उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी ने अपने आशिर्वचनों से छात्राओं को अभिसिंचित किया। कार्यक्रम में छात्राओं का विषय वार अध्यापकों से परिचय कराया गया तथा संबंधित विषय के प्राध्यापकों ने नई शिक्षा नीति के संदर्भ में विषय की रूपरेखा, पाठ्यक्रम, परीक्षा, मेजर एवं माइनर विषयों के चयन तथा वर्ष पर्यंत आयोजित होने वाले विभागीय परिषद के कार्यक्रमों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इसके साथ ही महाविद्यालय में संचालित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रम यथा एनएसएस, एनसीसी, रोवर रेंजर, इग्नू के पाठ्यक्रम, यूपीटेक के सहयोग से संचालित कंप्यूटर संबंधित सीसीसी कोर्स, अंतर महाविद्यालय सांस्कृतिक समागम उन्मेष, राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर आयोजित होने वाली विज्ञान प्रदर्शनी ,खेल दिवस एवं मिशन शक्ति के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ शरद कुमार वैश्य, डॉ अरविंद एवं डॉ रश्मि विश्नोई ने किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक डॉ रश्मि विशनोई, डॉ शिवानी श्रीवास्तव, डॉ शालिनी श्रीवास्तव समेत सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारी  उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!