काकोरी के मेराज अहमद कार्यकारिणी के जिला सचिव मनोनीत
काकोरी।लखनऊ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश अनुसार एवं प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के अनुमोदन के पश्चात जिला अध्यक्ष जय सिंह जयंत ने कस्बा काकोरी निवासी मेराज अहमद को जिले की कार्यकारिणी में जिला सचिव मनोनित किया गया है।
बता दें कि मेराज अहमद बड़े समय से समाजवादी पार्टी के लिए काम कर रहे है उनके कार्यकाल को देखते हुए जिले की कार्यकारिणी में जिला सचिव का पद नियुक्त किया गया है।नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आपके मनोनयन से समाजवादी पार्टी और अधिक मजबूत होगी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के सिद्धांतों नीतियों विचारों एवं उपलब्धियों को जन-जन व बूथ स्तर तक पहुंचाने का कार्य करेंगे जिससे पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान होगी इस अवसर पर लखनऊ जिला महासचिव शब्बीर खान,पूर्व ब्लाक प्रमुख राम गोपाल यादव, इरशाद उर्फ गुड्डू,सभासद वकील अहमद उर्फ गुड्डू शहीद अहमद,तारीख चौधरी व अन्य लोग उपस्थित रहे