29 जुलाई से क्राइम रिव्यू पर लगेगी ज्योतिष की कक्षा

क्राइम रिव्यू

प्रिय पाठको,

आपके द्वारा हमारे क्राइम रिव्यू (www.crimereview.co.in) ऑन लाइन पोर्टल को दिए जा रहे प्यार के लिए धन्यवाद। आप सभी लोगों द्वारा क्राइम रिव्यू में प्रकाशित खबरों को पसंद किया जा रहा है। यह क्राइम रिव्यू परिवार के लिए बहुत खुशी की बात है। साप्ताहिक राशिफल को भी पाठको द्वारा काफी सराहा जा रहा है। ऐसे ही बहुत पाठकों ने हमसे अनुरोध किया कि उन्हें राशिफल के साथ ही ज्योतिष के बारे में और विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई जाए। अपने प्रिय पाठकों का बात का सम्मान रखते हुए क्राइम रिव्यू में 29 जुलाई 2021 से हर बृहस्पतिवार को मुफ्त ज्योतिष शिक्षा देने के लिए नए अध्याय का प्रारंभ हो रहा है। जहां आपको एस्ट्रोलॉजर विवेक (जयपुर वाले) से ज्योतिष सीखने का मौका मिलेगा। जो भी पाठक ज्योतिष सीखने के इच्छुक हैं वह सभी बृहस्पतिवार को crime review के अध्यात्म कॉलम में जाकर सीख सकते हैं और जो भी प्रश्न है वह सभी व्हाट्सएप या मैसेज या कॉल के द्वारा मोबाइल नम्बर 09455087756 पर पूछ सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!